logo-image

ट्रंप की ताजपोशी से पहले सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल, निफ्टी 8350 के पार

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले भाषण से मिलने वाले संकेतों के दम पर भारत समेत एशियाई बाजारों में तेजी का रुख देखने को मिला।

Updated on: 11 Jan 2017, 08:29 PM

highlights

  • ट्रंप की ताजपोशी से पहले सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल, निफ्टी 8350 के पार
  • मजबूत एशियाई औ वैश्विक संकेतों के दम पर उछला भारतीय शेयर बाजार

New Delhi:

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले भाषण से मिलने वाले संकेतों के दम पर भारत समेत एशियाई बाजारों में तेजी का रुख देखने को मिला। अमेरिका के राष्ट्रपित बराक ओबामा ने बुधवार को अंतिम भाषण दिया। इस भाषण के साथ ही बराक ओबामा की राष्ट्रपति के पद से औपचारिक विदाई हो गई है।

दुनिया भर के बाजारों की नजर अब ट्रंप के भाषण पर जा टिकी हैं। ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ही अमेरिकी बॉन्ड और स्टॉक्स में तेजा जारी है। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजारों से मिल रहे संकेतों के चलते शेयर बाजारों में यह तेजी देखी जा रही है। 

सेंसेक्स 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 240.85 अंक की जबरदस्त उछाल के साथ 27,140.41 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों आधारित बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 39.2 अंकों की मजबूती के साथ 26978.44 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क निफ्टी 26.65 अंकों की तेजी के साथ 8,327.80 पर खुला।

सेंसेक्स में मजबूती में बंद होने वाले शेयरों में कोल इंडिया (5.41 फीसदी), टाटा स्टील (3.39 फीसदी), ल्यूपिन (2.20 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.79 फीसदी) और पावर ग्रिड (1.69 फीसदी) रहे।

वहीं बजाज आटो, आईटीसी और रिलायंस और ओएनजीसी और इंफोसिस लाल निशान में बंद हुए। ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स में जबरदस्त खरीदारी की वजह से सेंसेक्स में उछाल देखने को मिला। ऑटो इंडेक्स 200 से अधिक अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ वहीं बैंकिंग इंडेक्स 505.72 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ।

बैंकिंग शेयरों में सबसे अधिक उछाल इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक, फेडरल बैंक और पीएनबी के शेयरों में देखी गई। बीएसई बैंकिंग इंडेक्स में एक भी शेयर लाल निशान में बंद नहीं हुआ। 

वहीं एनएसई निफ्टी 8350 के अहम सपोर्ट स्तर को पार करने में सफल रहा। एनएसई 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 8380.65 पर बंद हुआ। निफ्टी में 42 शेयर हरे निशान में जबकि 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए।