logo-image

यूपी चुनाव 2017: बीएसपी ने जारी की 100 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, अब तक 58 मुस्लिमों को मिला टिकट

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 100 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है।

Updated on: 06 Jan 2017, 02:27 PM

नई दिल्ली:

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 100 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इससे पहले बीएसपी ने गुरुवार को 100 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

कुल 200 उम्मीदवारों की जारी सूची में पार्टी ने 58 मुस्लिम जबिक 44 दलितों को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

गुरुवार को जारी सूची में गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हाथरस, कासगंज, एटा, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर जिलों की विधानसभा सीटें शामिल हैं।

बुधवार (4 जनवरी) को ही चुनाव आयुक्त ने यूपी चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। आयोग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।

इसे भी पढ़ेंः बीएसपी ने जारी की 100 उम्मीदवारों की पहली सूची

यूपी की 403 सीटों पर सात चरणों में चुनाव के लिए वोटिंग 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 4 मार्च और 8 मार्च को होगी।