logo-image

नोटबंदी के 50 दिन: वित्तमंत्री ने कहा, 2019 से स्विट्ज़रलैंड भी भारतीयों द्वारा किये गए निवेश की जानकारी देना शुरू कर देगा

नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर वित्त मंत्री अरूण जेटली आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था।

Updated on: 30 Dec 2016, 09:15 PM

New Delhi:

नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर वित्त मंत्री अरूण जेटली आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था।

पुराने नोटों को बैंकों में जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक है। इससे पहले जेटली ने कहा था कि अर्थव्यवस्था के बुरे दिन अब खत्म हो चुके हैं। जेटली ने कहा था कि अब देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

जेटली ने कहा था कि 8 नवंबर के फैसले की वजह से देश की अर्थव्यस्था को काफी फायदा हुआ है और कर संग्रह में उम्मीद से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

लाइव अपडेट्स: -

# जिस तरह से करंसी की धांधली देखने को मिली है उससे साफ है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो नोटबंदी का फैसला लिया है वो सही था- जेटली

# परिस्थिति पहले से काफी बेहतर हो गई है, मीडिया से निवेदन है कि वो 31 दिसंबर के बाद 10 दिसंबर के फोटो या विडियो न दिखाएं -जेटली

# 2019 के बाद सारा कैपिटल गेन्स टैक्त भारत आने लगेगा-जेटली

# स्विट्ज़रलैंड भी हमें भारतीयों द्वारा किये गए निवेश की जानकारी 2019 से देना शुरू कर देगा-जेटली

# मॉरिशस के साथ हुए डीटीएए में संशोधन 10 मई, 2016 किया गया। साइप्रस के साथ भी डीटीएए में 18 नवंबर को संशोधन किया गया। आज सिंगाहुर के साथ हुए समझौते में भी संशोधन किया गया है। 

# भारत सरकार कालेधन पर नकेल कसने के लिये प्रयासरत है ऐसे में जहां समझौते में संशोधन किया गया है-वित्त मंत्री अरुण जेटली  

# डीटीएए में संशोधन के साथ भारत ने सिंगापुर के साथ तीसरे प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किया है- वित्त मंत्री अरुण जेटली