logo-image

बंगाल के खिलाड़ी पंकज शॉ ने खेली 413 रनों की एेतिहासिक पारी

बंगाल के मध्य क्रम के बल्लेबाज पंकज शॉ ने रविवार को यहां बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में रिकार्ड नाबाद 413 रन की पारी खेली।

Updated on: 26 Dec 2016, 07:50 AM

नई दिल्ली:

पिछले दिनों भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक के बाद एक अपने बल्ले से कई नए रिकॉर्ड बनाए जिसने भारत का सर पुरी दुनिया में गर्व से उंचा कर दिया। एक बार फिर एक भारतीय खिलाड़ी ने एक एेतिहासिक पारी खेल कर एक नया कीर्तिमान बनाया है।

बंगाल के मध्य क्रम के बल्लेबाज पंकज शॉ ने रविवार को यहां बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में रिकार्ड नाबाद 413 रन की पारी खेली। अपने एस एेतिहासिक पारी में उन्होंने 44 चौके और 23 छक्के मारे। सबसे खास बात उनके पारी की यह रही की उन्होंने यह रिकॉर्ड सिर्फ 289 गेंदो बनाया।

और पढ़ें: आईसीसी अवॉर्ड 2016: अश्विन बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर, कोहली को आईसीसी टेस्ट टीम 2016 में नहीं मिली जगह

पंकज शॉ तीन दिवसीय कैब लीग में 400 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। शॉ ने पिछले सीजन में रणजी में राजस्थान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। पंकज ने अभी तक 12 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं।