logo-image

ट्रंप ने कार्यकारी अटार्नी जनरल को किया बर्खास्त, शरणार्थियों पर रोक लगाने आदेश पर उठाया था सवाल

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शरणार्थियों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर संवैधानिक सवाल उठाने के कारण कार्यकारी अटॉर्नी जनरल सैली येट्स को बर्खास्त कर दिया है।

Updated on: 31 Jan 2017, 09:50 AM

नई दिल्ली:

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने शरणार्थियों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर संवैधानिक सवाल उठाने के कारण कार्यकारी अटॉर्नी जनरल सैली येट्स को बर्खास्त कर दिया है।

सैली येट्स की नियुक्ति अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में हुई थी। उन्होंने न्यायिक विभाग से कहा था कि वो शरणार्थियों पर राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश को लागू न करें।

व्हाइट हाउस के एक बयान में सैली येट्स पर "धोखा" देने का आरोप लगाया गया है।

ट्रंप ने सैली को हटाने के बाद ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ वर्जीनिया के अटॉर्नी डेना बोएनते को कार्यकारी अटॉर्नी बनाया है।

ये भी पढ़ें: ट्रंप के मुस्लिम प्रतिबंध के खिलाफ अमेरिका में हवाईअड्डों पर प्रदर्शन

येट्स ने अपनी एक चिट्ठी में कहा था कि शरणार्थियों पर राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का आदेश कानूनी तौर पर सही है इस बात से वो "संतुष्ट" नहीं है।

उन्होंने कहा, " जबतक मैं कार्यकारी अटार्नी जनरल हूं, तब तक न्याय, विभाग राष्ट्रपति के आदेश का बचाव नहीं करेगा।"

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है, "येट्स ने अमेरिकी नागरिकों का बचाव करने वाले आदेश को लागू न करके न्याय विभाग के साथ धोखा किया है।"

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के शरणार्थियों पर अमेरिकी प्रतिबंध से सहमत नहीं हैं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे

बयान में कहा गया है, "राष्ट्रपति ट्रंप ने येट्स को उनकी ज़िम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है।"

राष्ट्रपति ट्रंप ने मुस्लिम बहुल आबादी वाले सात देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। जिसका अमेरिका समेत कई देशों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है।