logo-image

दिल्ली: कोहरे के कारण देर से चल रही है 34 ट्रेनें

कोहरे के कारण यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे की वजह से रविवार को 34 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं

Updated on: 05 Feb 2017, 11:33 AM

नई दिल्ली:

कोहरे के कारण यातायात सबसे ज्यादा प्रभआवित हुआ है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे की वजह से रविवार को 34 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं जबकि 12 के समय में फेरबदल किया गया है। अधिकारी के मुताबिक, रविवार को सिर्फ एक रेलगाड़ी नई दिल्ली-राजेंद्रनगर राजधानी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (डायल) के अधिकारी के मुताबिक, एक अंतर्राष्ट्रीय और दो घरेलू उड़ानों की रवानगी में देरी हुई है।

वहीं जम्मू-कश्मीर में के ऊधमसिंह नगर में भारी बरसात भी हुई। जिसके कारण हाल ही में खुले नेशनल हाईवे को फिर से बंद कर दिया गया। इसके बाद अब जनजीवन कुछ प्रभावित हुआ है। वहां बिजली की कटौती और ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बनी हुई है।