logo-image

महेंद्र सिंह धोनी के बारे में ये ख्याल रखते हैं विराट कोहली

कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी कभी विराट कोहली से दोस्ती, तो कभी तकरार की खबरों के कारण सुर्खियों में रहे।

Updated on: 05 Jan 2017, 07:55 PM

नई दिल्ली:

कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी कभी विराट कोहली से दोस्ती, तो कभी तकरार की खबरों के कारण सुर्खियों में रहे। अब धोनी के वनडे, टी-20 मैचों में कप्तानी छोड़ने के बाद पूरी संभावना है कि कोहली को टीम की कमान मिल सकती है।

कई ऐसे मौके हुए हैं जब टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने धोनी के बारे में टिप्पणी की है। कई दफा उन्होंने डिप्लोमेटिक अंदाज में भी बातें कही है।

और पढ़ें: धोनी ने वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान, अब विराट कोहली को मिल सकती है जिम्मेदारी

और पढ़ें: सुनील गवास्कर ने कहा, धोनी संन्यास ले लेते तो घर के बाहर धरना देता

फाइल फोटो
फाइल फोटो

धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा था, 'जब कोई खिलाड़ी आपके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करता है और वो अचानक से संन्यास की घोषणा कर दे तो यह बहुत ही अलग अहसास होता है और हम ना चाहते हुए भी भावुक हो जाते हैं।'

फाइल फोटो
फाइल फोटो

अक्टूबर 2016 में कोहली ने धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा था, 'मैंने धोनी से बहुत कुछ सीखा है। आपके फैसले सही या गलत हो सकते हैं, लेकिन उन पर डटे रहने के लिए साहस चाहिए और यही कप्तान की निशानी है।'

फाइल फोटो
फाइल फोटो

दिसंबर 2015 में कोहली ने धोनी के बारे में कहा था, 'जैसे कि मैंने पहले भी कहा मैं उसकी कप्तानी से अधिक धैर्य रखना सीखने की कोशिश करूंगा और मुझे लगता है कि पिछली कुछ सीरीज में इसमें सुधार हुआ है। लेकिन दबाव की स्थिति में भी नहीं घबराने की उसकी क्षमता ऐसी है जिसे मैं सीखना चाहूंगा।'