logo-image

68 वां गणतंत्र दिवस: राजपथ पर दिखा मिनी भारत, दुनिया को कराया सैन्य शक्ति का एहसास

देशभर में 68 वें गणतंत्र दिवस का जश्न है। इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विजय चौक पर तिरंगा फहराया।

Updated on: 26 Jan 2017, 05:57 PM

नई दिल्ली:

देश के 68वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह राजपथ पर हुई। इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तिरंगा फहराया और देश की ताकत का प्रदर्शन शुरू हुआ। इस दौरान 21 तोपों की सलामी दी गई। राष्ट्रपति मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी तिरंगे को सलामी दी।

गणतंत्र दिवस परेड में दुनिया को भारत की शक्ति का एहसास कराया गया। राजपथ के ऊपर से देसी लड़ाकू हेलिकॉप्टर रुद्र, लड़ाकू विमान तेजस को उड़ाया गया। पिछली बार के मुकाबले इस बार गणतंत्र दिवस के परेड में सबसे ज्यादा देसी तकनीक का बोलबाला दिखा। परेड में प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया के प्रयासों को पूरी जगह दी गई।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सेना प्रमुख बिपिन सिंह रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस धनोआ और नौसेना प्रमुख सुनील लांबा मौजूद थे।

मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद दो मिनट का मौन भी रखा। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि अबु धाबी के राजकुमार मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान हैं।

लाइव अपडेट्स:-

राजपथ पर करतब दिखाते जवान

खादी इंडिया की झांकी

जम्मू-कश्मीर की झांकी

गोवा की झांकी

दिल्ली की झांकी

गुजरात की झांकी

महाराष्ट्र की झांकी

ओडिशा की झांकी 

एनएसजी कमांडो राजपथ पर परेड में हुए शामिल

परेड में शामिल हुए बीएसएफ के जवान

भारतीय नौसेना की झांकी

भारतीय वायुसेना की झांकी

राजपथ पर कार्यक्रम में मौजूद हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी

राजपथ पर पूर्व सैन्य कर्मियों की झांकी

अबूधाबी की सेना परेड में हुई शामिल

राजपथ पर परेड कर रहे हैं जवान

आसमान से गुजरे M-17 हेलिकॉप्टर

राजपथ से गुजरा ब्रह्मोस मिसाइल

परेड का निरीक्षण कर रहे हैं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

हंगपन दादा को मरणोपरान्त राष्ट्रपति ने अशोक चक्र से किया सम्मानित

68 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फहराया तिरंगा

सलामी मंच पर पहुंचे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और अबू धाबी के प्रिंस

चीफ जस्टिस से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राष्ट्रपति भवन से राजपथ के लिए प्रणब मुखर्जी रवाना

सलामी मंच की तरफ जा रहे हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी के साथ तीनों सेना प्रमुख मौजूद

अमर जवान ज्योति पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जवानों को दे रहे हैं श्रद्धांजलि

पहली बार एनएसजी कमांडर परेड में ले रहे हैं हिस्सा

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और अबू धाबी के प्रिंस विजय चौक के लिए रवाना

भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद

और पढ़ें: कैसे बना भारतीय संविधान, जानें इसके बारे में 10 रोचक बातें

परेड में ब्राह्मोस, आकाश जैसी मिसाइलें होंगी तो साथ ही देश में विकसित तोप धनुष और उन्नत तोपखाना सिस्टम एटीजीएस को भी शामिल किया गया है। करीब एक घंटे की सैन्य परेड में नाभिकीय, रासायनिक और जैविक हथियारों का पता लगाने के लिए बनाया गया स्वदेशी रैकी वाहन पहली बार राजपथ पर परेड का हिस्सा बनेगा।

और पढ़ें: LoC पार सर्जिकल स्‍ट्राइक करने वाले 22 जवानों को वीरता पुरस्कार

इस बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में आतंकियों के हवाई हमले के खतरे को देखते हुए 50,000 से अधिक जवनों को तैनात किया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक लश्कर-ए-तैय्यबा दिल्ली में आतंकी हमले की योजना बना रहा है।

और पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक लहराता है तिरंगा, जानें क्या है इसका इतिहास

और पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर विशेष: आपके दिल को छू लेंगे ये 11 देशभक्ति के गाने...