logo-image

IT ने जब्त किये 550 करोड़ रुपये का काला धन, 4172 करोड़ रु. की बेनामी संपत्ति की भी हुई पहचान

नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 550 करोड़ रुपये जब्त किये हैं। जब्त रकम में 105 करोड़ रुपये के नए नोट हैं।

Updated on: 30 Dec 2016, 08:23 AM

highlights

  • नोटबंदी के बाद IT ने जब्त किये 105 करोड़ रुपये के नए नोट
  • नोटबंदी के बाद IT ने 4172 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति की पहचान की
  • आयकर विभाग ने 983 जगहों पर की छापेमारी, जेवरात भी किये जब्त

नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद देश भर में आयकर (आईटी) विभाग की छापेमारी जारी है। अब तक आईटी ने 550 करोड़ रुपये जब्त किये हैं। जब्त रकम में 105 करोड़ रुपये के नए नोट हैं। आईटी के सूत्रों ने बताया, 'आयकर विभाग ने 28 दिसंबर तक 983 जगहों पर छापेमारी की है। जिसमें 250 जगहों से नकदी और कागजात जब्त किये गए हैं।'

एएनआई के सूत्रों के अनुसार, 'नोटबंदी के बाद 28 दिसंबर तक 550 करोड़ रुपये जब्त किये हैं जिसमें 105 करोड़ रुपये के नए नोट हैं। आईटी ने 91 करोड़ रुपये के जेवरात भी जब्त किये हैं।'

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने 28 दिसंबर तक 4172 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति की पहचान की है। आईटी ने जांच के लिए 5 हजार से अधिक नोटिस भेजा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन पर लगाम के लिए 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध की घोषणा की थी। जिसके बाद कालेधन को छुपा रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ी है।

और पढ़ें: 10 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वाले सिर्फ 24 लाख, महंगी कार खरीदने वाले 25 लाख

गलत तरीके से पैसे जमा करा रहे कई लोगों को नकदी के साथ ईडी, आईटी और स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुराने नोटों को जमा कराने की तारीख 30 दिसंबर को खत्म हो रही है।

और पढ़ें: 30 दिसंबर के बाद पुराने नोट पकड़े जाने पर नहीं होगी जेल, केवल जुर्माने का प्रावधान