logo-image

माल्या मामले पर मनमोहन सिंह की सफाई, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हए कहा कि मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था के हालात सही नहीं हैं।

Updated on: 30 Jan 2017, 07:01 PM

highlights

  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 'स्टेट ऑफ इकॉनमी' रिपोर्ट पेश की
  • भारतीय अर्थव्यस्था अच्छी स्थिति में नहीं हैः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हए कहा कि मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था के हालात सही नहीं हैं। 'स्टेट ऑफ इकॉनोमी' रिलीज करते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि देश में कोई विकास नहीं हो रहा है वृद्धि दर रुक गई है। रोजगार के नए अवसर पैदा नहीं हो रहे हैं।

विजय माल्या को लेकर मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और मंत्रियों को विभिन्न उद्योग के मालिकों की चिट्ठी मिलती है, जो कि संबंधित अथॉरिटी को आगे बढ़ा दी जाती है जो भी हमने किया वह नियम के विरुद्ध नहीं था।

चिट्ठी को लेकर मनमोहन सिंह ने कहा कि मैंने जो किया वह नियमित प्रक्रिया का एक हिस्सा था, जिस चिट्ठी की बात की जा रही है, वह एक सामान्य चिट्ठी थी।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर शराब कारोबारी विजय माल्या की मदद करने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुश्किल में फंसे कारोबारी विजय माल्या को लोन देकर किंगफिशर एयरलाइंस को बचाने की कोशिश की।'

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'मनमोहन सिंह के जोर देने पर किंगफिशर एयरलाइंस को लोन दिया गया। केवल इतना नहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कहने पर आयकर विभाग ने माल्या के साथ नरमी बरती और उनके जब्त खाते को फिर से बहाल कर दिया गया।'

इसे भी पढ़ेंः BJP ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सिफारिश पर शराब कारोबारी विजय माल्या को लोन मिला

पात्रा ने कहा कि जब माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस बुरे दौर से गुजर रही थी और उसका बचत खाता सही नहीं था, तो फिर उन्हें 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज क्यों दिया गया? पात्रा ने पूछा, 'क्या पीछे से कोई व्यक्ति माल्या के लिए काम कर रहा था?'

इसे भी पढ़ेंः माल्या केस में सीबीआई को बड़ी सफलता, 9 आरोपी गिरफ्तार

पात्रा ने पूछा, 'क्या डूबती कांग्रेस, डूबती किंगफिशर एयरलाइंस को मदद दे रही थी?' पात्रा ने कहा कि उनके पास 'कुछ ई-मेल्स और चिट्ठी है जो इस बात का खुलासा कर देगी कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह माल्या को मदद दे रहे थे।'