logo-image

धोनी के कप्तानी छोड़ते ही इंग्लैंड सीरीज के लिए युवराज की टीम इंडिया में वापसी, प्रदर्शन पर रहेगी सबकी नजर

युवराज ने अपना आखिरी वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 दिसंबर 2013 को खेला था। जबकि पिछला टी20 मैच 27 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेला था।

Updated on: 06 Jan 2017, 08:24 PM

highlights

  • कोहली से युवराज की अच्छी केमेस्ट्री जगजाहिर है, रणजी में भी प्रदर्शन रहा दमदार
  • चयनकर्ताओं के फैसले को सही साबित करने की चुनौती, युवराज के लिए आखिरी मौका!

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान शुक्रवार को हो गया।

महेंद्र सिंह धोनी के अचानक कप्तानी पद छोड़ने के बाद यह करीब-करीब तय था कि अब कमान विराट कोहली के हाथ में होगी। लेकिन टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम युवराज सिंह का है।

युवराज सिंह की करीब तीन साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। इस लिहाज से उनके प्रदर्शन पर सभी की खास नजर होगी।

इससे पहले युवराज ने अपना आखिरी वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 दिसंबर 2013 को खेला था। जबकि युवराज ने पिछला टी20 मैच पिछले साल 27 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेला था।

युवराज का घरेलू प्रदर्शन रहा अच्छा

युवराज के चयन के बारे में बात करते हुए BCCI के मुख्य चयनकर्ता एसएसके प्रसाद ने कहा, 'घरेलू स्तर पर युवराज ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इसलिए हमें उनकी सराहना करनी चाहिए।'

आंकड़ों की बात करें तो युवराज ने मौजूदा रणजी सीजन में पांच मैचों में 672 रन बनाए। इसमें दो शतक और दो हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 84 का रहा और उन्होंने इसी सीजन में बड़ौदा के खिलाफ 260 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के लिए वनडे और टी20 के कप्तान बने कोहली, रैना और युवराज की टीम इंडिया में वापसी

यही नहीं, मध्य प्रदेश के खिलाफ भी रोहतक में उन्होंने 177 रनों की पारी खेली थी। हालांकि अटकलें यह भी हैं कि कोहली से उनकी अच्छी जुगलबंदी भी वापसी का अहम कारण है।

वनडे और टी20 में युवराज का प्रदर्शन

2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे युवराज सिंह के नाम 293 मैचों में 36.37 की औसत से 8329 रन हैं। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 87.24 का है। युवराज के नाम वनडे में 13 शतक और 51 अर्धशतक हैं।

वहीं, टी-20 में युवराज ने 55 मैचों में 8 अर्धशतक की मदद से 1134 रन बनाए हैं और बल्ले से 71 छक्के निकले हैं। युवराज ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीताने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

लेकिन इन सब उपलब्धियों के बावजूद 2012 के बाद युवराज का खेल बहुत बदला है। कैंसर से फाइट के बाद मैदान पर वापसी करने वाले युवराज के 2012 के बाद के रिकॉर्ड को देखें तो साफ होता है कि उन्होंने मामूली औसत से रन बनाए हैं।

युवराज ने 2012 से अब तक 19 वनडे मैच खेले हैं और उनके बल्ले से केवल 278 रन निकले हैं। इसमें भी केवल दो अर्धशतक हैं।

यह भी पढ़ें: कोहली ने कहा, 'आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे एम एस धोनी'