logo-image

Casio का नया WSD-F20 smartwatchहुआ लॉन्च, वाटर-प्रूफ और 1 महीने का बैटरी बैकअप के अलावा जानिए अन्य खास फीचर्स

Casio ने WSD-F20 smartwatch को लॉन्च किया गया है। सीईएस में प्रदर्शित की गई इस घड़ी का यह डेमो सॉफ्टवेयर था। इस घड़ी में जीपीएस है। जीपीएस रेडियो की मदद से ट्रैकिंग मे मददगार है साथ ही साथ ही इसके और भी की लाभ है।

Updated on: 07 Jan 2017, 10:44 AM

नई दिल्ली:

Casio ने WSD-F20 smartwatch को लॉन्च किया गया है। सीईएस में प्रदर्शित की गई इस घड़ी का यह डेमो सॉफ्टवेयर था। इस घड़ी में जीपीएस है। जीपीएस रेडियो की मदद से ट्रैकिंग मे मददगार है। घड़ी अन्य कई शानदरा फीचर्स से लैस है।

इसके खास फीचर्स

1- वाटर-प्रूफ स्मार्टवाच है पानी में 50 मीटर तक गहराई में डूबने पर भी खराब नहीं होगी।
2- घड़ी प्रेशर सेंस से भी लैस है जो हवा के दबाव और उंचाई को मापता है।
3- इसमें गायरोमीटर, एक्सिलोमीटर और कंपास दिया गया है।
4-इसमें 1.32 इंच का टीएफटी एलसीडी और मोनोक्रोम एलसीडी डिस्प्ले लगी है।
5-इसकी डिस्प्ले कैपेसिटीव टचस्क्रीन से लैस है। यूजर्स इस स्मार्टवॉच को एंड्रॉएड 4.3 या इसके ऊपर और आईओएस 9 या इसके ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले किसी भी स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
6- बैटरी जो एक बार चार्ज करने पर 1 महीने तक का बैटरी बैकअप देती है। इसे फुल-चार्ज करने में लगभग 2 घंटे लगते हैं।