logo-image

Asus Zenfone 3S Max 7 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें क्या है खास फीचर्स और कीमत

ताइवान की मोबाइल कंपनी आसुस अपने जेनफोन 3 सीरिज का नया फोन जेनफोन 3एस मैक्स 7 फरवरी को लॉन्च होगा। इस फोन को वेब स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च किया जाएगा।

Updated on: 05 Feb 2017, 11:18 PM

नई दिल्ली:

ताइवान की मोबाइल कंपनी आसुस जेनफोन 3 सीरिज का नया फोन जेनफोन 3एस मैक्स 7 फरवरी को लॉन्च होगा। इस फोन को वेब स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च किया जाएगाष जेनफोन 3एस मैक्स में नए एंड्रायड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम को डाला गया है। इस फोन में शानदार फीचर्स है।

फोन में क्या है खास: 

1- इस फोन में ऑक्टाकोर 64 बिट प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम का फीचर्स है।
2- इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी है।
3-13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
4-इस फोन के फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो केवल .5 सेकंड में फोन को अनलॉक करता है।
5- स्मार्टफोन दो वैरिएंट ब्लैक और गोल्ड में उपलब्ध होगा।

गेम खेलने के शौकीनों के लिए यह फोन शानदार है क्योंकि इसकी दमदर बैटरी की मदद से आप देर तक गेम खेल सकते है। यह फोन कंपनी कि इस साल पहली फोन होगी। इससे पहले कंपनी ने रिपब्लिक ऑफ गेमर सीरीज के तहत नया गेमिंग लैपटॉप आरओजी स्ट्रिक्स जीएल 553 लॉन्च किया था।

और पढ़ें:गेमिंग के शौकीनों के लिए एसुस ने आरओजी स्ट्रिक्स से लैस लैपटॉप लॉन्च किया

जीएल 553 की स्क्रीन 15.6 इंच की है और इसका कीबोर्ड गेमिंग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें एसुस ऑरा के साथ चार अलग-अलग जगमगाने वाले क्षेत्र हैं, जो अंधेरे में गेमिंग का अनुभव लेने के लिए बनाया गया है।