logo-image

कोयला घोटाले में पूर्व सचिव एच सी गुप्ता समेत 7 आरोपियों को मिली जमानत

कोयला घोटाले में आरोपी पूर्व कोल सेक्रेटरी एच सी गुप्ता को सीबीआई की विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। गुप्ता पर छत्तीसगढ़ के कोल ब्लॉक को एसकेएस इस्पात एंड पावर लिमिटेड (एसआईपीएल) को आवंटित किए जाने में अनियमितता बरतने का आरोप है।

Updated on: 07 Feb 2017, 11:13 AM

highlights

  • कोयला घोटाले में आरोपी पूर्व कोल सेक्रेटरी एच सी गुप्ता को सीबीआई की विशेष अदालत ने जमानत दे दी है
  • पूर्व कोल सेक्रेटरी एच सी गुप्ता के अलावा सात अन्य आरोपियों को भी सीबीआई की विशेष अदालत ने जमानत दी है

New Delhi:

कोयला घोटाले में आरोपी पूर्व कोल सेक्रेटरी एच सी गुप्ता को सीबीआई की विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। गुप्ता पर छत्तीसगढ़ के कोल ब्लॉक को एसकेएस इस्पात एंड पावर लिमिटेड (एसआईपीएल) को आवंटित किए जाने में अनियमितता बरतने का आरोप है।

गुप्ता के अलावा सात अन्य आरोपियों के एस क्रोफा, कंपनी के दो निदेशक अनिल गुप्ता, दीपक गुप्ता के अलावा तीन अन्य आरोपियों अमित सिंह, राकेश सिंह और जगन नाथ पांडा को अदालत ने जमानत दी है।

सभी आरोपियों को एक लाख रुपये का निजी बॉन्ड भरने को कहा गया है। आरोपियों और आरोपी कंपनी को स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष गलत तथ्यों को पेश किए जाने का आरोप है। स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश के आधार पर ही कोयला ब्लॉक का आवंटन किया गया था।