logo-image

घोषणापत्र जारी होने के बाद अखिलेश, डिंपल और आजम खां के साथ मुलायम सिंह ने की बैठक

45 मिनट तक चली बैठक से बाहर निकलने के बाद किसी ने मीडिया से बात नहीं की।

Updated on: 23 Jan 2017, 12:22 AM

लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) के घोषणापत्र जारी होने के दौरान पार्टी के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव ने कार्यालय में बैठक की। बंद कमरे में उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव और आजम खां मौजूद थे।

45 मिनट तक चली बैठक से बाहर निकलने के बाद किसी ने मीडिया से बात नहीं की। इससे पहले पार्टी के घोषणापत्र को जारी करने के बाद अखिलेश यादव पार्टी मुख्यालय से चले गए। उनके जाने के बाद मुलायम सिंह यादव वहां पहुंचे। मुलायम को लाने के लिए वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां उनके आवास गए थे।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन का ऐलान: 298 सीटों पर सपा जबकि 105 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

मुलायम सिंह यादव के सपा मुख्यालय पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद अखिलेश यादव वहां उनसे मिलने के लिए दोबारा पहुंचे थे। इसके बाद ही डिंपल, अखिलेश, आजम और मुलायम के बीच बैठक शुरू हुई। हालांकि बैठक में क्या चर्चा हुई, इसके बारे में बैठक में शामिल किसी नेता ने कुछ नहीं बताया।

ये भी पढ़ें: यूपी के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भाई-भतीजावाद का बोलबाला, राजनाथ के बेटे को नोएडा से टिकट