logo-image

FACEBOOK के बाद अब YOUTUBE ने शुरू किया मोबाइल लाइव-स्ट्रीमिंग फीचर

फेसबुक लाइव के बाद अब यूट्यूब भी अपने यूजर्स को लाइव स्ट्रीमिंग फीचर दे रहा है हालांकि इस फीचर्स का इस्तेमाल अभी फिलहाल वहीं यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके पास 10 हजारर से ज्यादा से सब्सक्राइबर्स हैं।

Updated on: 08 Feb 2017, 04:31 PM

नई दिल्ली:

फेसबुक लाइव के बाद अब यूट्यूब भी अपने यूजर्स को लाइव स्ट्रीमिंग फीचर दे रहा है हालांकि इस फीचर्स का इस्तेमाल अभी फिलहाल वहीं यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके पास 10 हजारर से ज्यादा से सब्सक्राइबर्स हैं। यूट्यूब के प्रोडक्ट मैनेजर्स बारबरा मैकडोनाल्ड और कर्ट विल्म्स ने एक बयान में कहा, 'इसके जरिए लाखों यूजर्स के हाथ में लाइव स्ट्रीमिंग की पावर होगी, जिससे उन्हें अपने विचार और क्रिएटिविटी दिखाने का और अधिक मौका मिलेगा।'

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको मोबाइल पर यूट्यूब एप डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद आप इस एप में कैप्चर बटन दबाकर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकतचे हैं। आपको बता दें कि यूट्यूब ने साल 2011 में ही लाइव स्ट्रीमिंग का फीचर लॉन्च किया था।

और पढ़ें:विधानसभा चुनाव 2017 में वोटरो को प्रोत्साहित करने के लिए फेसबुक देगा रिमाइंडर

इसके अलावा यूट्यूब ने सुपर चैट टूल भी पेश किया है जिसका इस्तेमाल लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पैसा कमाने में किया जा सकेगा। यह 20 से ज्यादा देशों के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। यूट्यूब ने कहा, 'सुपर चैट फीचर डिजिटल एज में ठीक उस तरह है जैसे सबसे आगे वाली सीट के लिए पैसे खर्च करना।'