logo-image

CMAT 2017 का रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें परिणाम

आम प्रबंधन प्रवेश परीक्षा 2017 यानि CMAT 2017 का मेरिट सूची अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा जारी कर दी गई है। परीक्षा 28 जनवरी और 29 जनवरी को हुआ था। परिक्षार्थी अपना नाम एआईसीटीई के बेवसाइट aicte-cmat.in पर देख सकते हैं।

Updated on: 08 Feb 2017, 04:00 PM

नई दिल्ली:

आम प्रबंधन प्रवेश परीक्षा 2017 यानि CMAT 2017 का मेरिट सूची अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा जारी कर दी गई है। परीक्षा 28 जनवरी और 29 जनवरी को हुआ था। परिक्षार्थी अपना नाम एआईसीटीई के बेवसाइट aicte-cmat.in पर देख सकते हैं।

बेवसाइट पर सभी परिक्षार्थियों के रैंक और नंबर बेवसाइट पर डाल दिए गए हैं। CMAT 2017 के स्कोर शैक्षणिक वर्ष 2017-18 में दाखिले लेने के लिए मान्य है।

CMAT परिणाम 2017 जानने के लिए करने के लिए

1-aicte.cmat.in वेबसाइट पर जाएँ
2-aicte.cmat.in पर जब आप क्लिक करेंगे तो आपको उपर मेरिट सूची  दिखेगी उस पर क्लिक करें।
3-एक पीडीएफ फाइल खुलेगा जिसमें आप परिणाम देख सकते हैं।
4-आप अपना रिजल्ट चेक करें और चाहे तो पीडीएफ फाइल फाइल को डाउनलोड भी कर सकते है।