logo-image

भीम एप से यूजर्स अब तक 361 करोड़ रुपये की लेन-देन कर चुके हैं: केंद्र

लोकसभा में बुधवार को बताया गया कि अब तक भीम एप से यूजर्स 361 करोड़ रुपये के लेन-देन कर चुके हैं। केंद्रिय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा,'भीम एप्लिकेशनस ने सभी बेंको को ही छतरी के नीचे लाने का काम किया है।

Updated on: 08 Feb 2017, 05:57 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा में बुधवार को बताया गया कि अब तक भीम एप से यूजर्स 361 करोड़ रुपये के लेन-देन कर चुके हैं। केंद्रिय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा,'भीम एप्लिकेशनस ने सभी बेंको को ही छतरी के नीचे लाने का काम किया है जिससे इसको इस्तेमाल करने वालों को सुविधा हो रही है। इससे पहले, उपभोक्ताओं को डिजिटल लेनदेन के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा दी गई अलग-अलग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ता था।'

प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,'स्कैंडिनेवियाई देशों में 90 फीसदी डिजिटल लेनदेन होती है जबकि भारत में यह आंकड़ा तीन फीसदी है। अगर यह आंकड़ा 22 फीसदी तक पहुँच जाता है तो इससे काले धन पर लगाम लगेगी।'

और पढ़ें:बजट 2017: BHIM ऐप को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने दो योजनाओं का किया ऐलान

डिजिटल लेनदेन में सुरक्षा को लेकर किए प्रशन पर उन्होंने कहा,'कोई व्यवस्था 101 प्रतिशत फुल प्रूफ नहीं होता पर भारत एक सॉफ्टवेयर युक्त राष्ट्र है और हमें इसकी खामियों को दूर करने में जरूर सफल होंगे।'

और पढ़ें:BHIM ऐप का नया वर्जन अब सात भाषाओं में, पैसे भेजना भी होगा आसान