logo-image

यूपी में चुनाव आयोग ने 13 डीएम और 8 एसएसपी का किया ट्रांसफर

चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार चुनाव आयोग (EC) ने बड़े स्तर पर अफसरों का तबादला किया है।

Updated on: 21 Jan 2017, 12:18 AM

नई दिल्ली:

चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार चुनाव आयोग (EC) ने बड़े स्तर पर अफसरों का तबादला किया है। शुक्रवार को ईसी ने उत्तर प्रदेश में 13 आईएएस और 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये। गौरीशंकर प्रियदर्शी को लखनऊ का नया डीएम बनाया गया है।

ईसी ने अलीगढ़, एटा, बरेली, अमरोहा, अमेठी, शाहजहांपुर, बाराबंकी, महोबा, हमीरपुर फतेहपुर, सिद्धार्थनगर और बस्ती के जिलाधिकारियों का तबादला किया है। लखनऊ के डीएम सत्येन्द्र सिंह को आयोग ने हटा दिया है। सेल्वा कुमारी फतेहपुर की डीएम बनाई गई हैं। विजय किरण आनंद एटा के डीएम बनाए गए हैं।

मनोज तिवारी एसएसपी मुरादाबाद बनाए गए हैं। लव कुमार को सहारनपुर, आनंद कुलकर्णी को आजमगढ़ का एसएसपी बनाया गया है। वैभव कृष्ण को बाराबंकी का अब्दुल हमीद को रायबरेली का एसपी बनाया गया है। के एसपी बनाए गए हैं।