logo-image

तमिलनाडु के कार्यकारी सीएम पन्नीरसेल्वम की शशिकला से बगावत, जानिए उनके 7 बयान

शशिकला की सीएम दावेदारी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति में मचे बवाल पर पहली बार कार्यकारी सीएम पन्नीरसेल्वम ने सार्वजनिक बयान दिया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा

Updated on: 08 Feb 2017, 12:28 AM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के कार्यकारी सीएम पन्नीरसेल्वम मंगलवार को जयललिता के मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे वहां पर वो काफी देर तक आंख बंद कर बैठे रहे। इसके बाद पन्नीरसेल्वम ने शशिकला के खिलाफ खुला विद्रोह करते हुए कहा कि अम्मा मुझे सीएम बनाना चाहती थीं पर मुझे कार्रवाई की धमकी देकर इस्तीफा दिलवाया गया।

शशिकला की सीएम दावेदारी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति में मचे बवाल पर पहली बार कार्यकारी सीएम पन्नीरसेल्वम ने सार्वजनिक बयान दिया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा।

और पढ़ें: राज्यपाल कानूनी सलाह के बाद ही शशिकला को दिलाएंगे सीएम की शपथ

1-अम्मा की आत्मा ने मुझे सच बताने को कहा है: मुझे सीएम का पद दिया गया था लेकिन मेरा बारबार अपमान किया गया।

2-मैंने दबाव के कारण सीएम का पद छोड़ा। शशिकला के लोगो ने मुझे धमका कर मुझसे इस्तीफा दिलवाया।

3-अगर जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का साथ मिलेगा तो इस्तीफा वापस लूंगा।

4-राजस्व मंत्री आर बी उदयकुमार ने कहा कि शशिकला को मुख्यमंत्री बनना चाहिए जब मैं मुख्यमंत्री था

5-अम्मा की आत्मा ने मुझे सच बताने को कहा है। मुझे सीएम का पद दिया गया था लेकिन मेरा बारबार अपमान किया गया।

6-अम्मा अपने पीछे एक मजबूत पार्टी छोड़कर गई हैं और उन्होंने हमारे हाथ में सरकार सौंपी है

7-मैंने अपने कर्तव्य को निभाया और अम्मा द्वारा द्वारा दिखाए गए पथ पर आगे बढ़ा।