logo-image

OPPO F1S का रोज़ गोल्ड लिमिटेड एडिशन शुक्रवार को होगा भारत में लॉन्च, जानिए खास फीचर्स

ओप्पो ने जानकारी दी है कि वह एफ1एस स्मार्टफोन के रोज़ गोल्ड लिमिटेड एडिशन की बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी। ओप्पो एफ1एस के इस नए कलर वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये है । इसे वेलेंटाइन डे के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

Updated on: 07 Feb 2017, 05:34 PM

नई दिल्ली:

ओप्पो ने जानकारी दी है कि वह एफ1एस स्मार्टफोन के रोज़ गोल्ड लिमिटेड एडिशन की बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी। ओप्पो एफ1एस के इस नए कलर वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये है । इसे वेलेंटाइन डे के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।आप इस फोन का प्री-ऑर्डर बुकिंग मंगलवार से कर सकते हैं।

और पढ़ें:गेमिंग के शौकीनों के लिए एसुस ने आरओजी स्ट्रिक्स से लैस लैपटॉप लॉन्च किया

इस फोन में क्या है खास

1-इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।
2-फोन में सेल्फी के लिए ब्यूटीफाई 4.0 ऐप और सेल्फी पनोरमा जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।
3- एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित कलरओएस 3.0 से लैस है।
4-हैंडसेट में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है ।
5- ओप्पो एफ1एस का यह पीडीएएफ ऑटोफोकस, एफ/2.2 अपर्चर और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है।
6-स्मार्टफोन में 3075 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।