logo-image

पीएम मोदी के रेनकोट तंज पर मनमोहन बोले, 'मुझे कुछ नहीं बोलना'

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर होने वाले चर्चा का जवाब पीएम नरेंद्र मोदी राज्यसभा में दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नोटबंदी पर अपनी बात रखी।

Updated on: 09 Feb 2017, 02:22 PM

highlights

  • पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर होने वाले चर्चा का दिया जवाब
  • अपने संबोधन के दौरान पीएम ने मनमोहन सिंह पर कसा तंज, कांग्रेस ने किया वॉकआउट
  • पीएम ने कहा, बाथरूम में रेनकोट पहन कर नहाने की कला सिर्फ डॉक्टर साहब (मनमोहन सिंह) जानते हैं

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर होने वाले चर्चा का जवाब पीएम नरेंद्र मोदी राज्यसभा में दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नोटबंदी पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'नोटबंदी से जाली नोटों पर लगाम लगी।' प्रधानमंत्री ने यूपीए सरकार में हुए भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि बाथरूम में रेनकोट पहन कर नहाने की कला सिर्फ डॉक्टर साहब (मनमोहन सिंह) जानते हैं। वहीं मनमोहन सिंह ने पीएम के तंज पर कहा कि मुझे कुछ नहीं बोलना है।

पीएम के इस बयान के बाद राज्यसभा में कुछ देर तक हंगामा हुआ। जिसके बाद कांग्रेस के सांसद सदन से वॉकआउट कर गये। पीएम मोदी ने उसके बाद भी अपना बयान जारी रखा।

पीएम ने कहा कि नोटबंदी राजनीतिक फैसला नहीं है और न ही यह किसी राजनीतिक दल को परेशान करने की लड़ाई है। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, 'दुनिया में कहीं इतना बड़ा और व्यापक निर्णय नहीं हुआ, इसलिए दुनिया के अर्थशास्त्रियों के पास भी इसके मूल्यांकन के लिए कोई मापदंड नहीं है।'

लाइव अपडेट्स:-

राज्यसभा से निकलने के बाद मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी के तंज पर कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना है

स्वच्छता आंदोलन में मीडिया ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई: पीएम मोदी

स्वच्छता पर हमारी मजाक उड़ाई जा रही है: पीएम मोदी

पहले पासपोर्ट एक महीने में मिलते थे, अब एक हफ्ते में मिलते हैं: पीएम मोदी

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना सामाजिक आंदोलन बन गया है: पीएम मोदी

देश आजाद हुआ तब से सभी सरकार ने काम किया: पीएम मोदी

आरबीआई की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए: पीएम मोदी

रिजर्व बैंक और उसके गवर्नर को घसीटने की जरूरत नहीं: पीएम मोदी

कैशलेस व्यवस्था से बिचौलियों पर लगाम लगी: पीएम मोदी

दुनिया कैशलेस की तरफ जा रही है: पीएम मोदी

सिर्फ असुविधाओं के चलते आगे बढ़ने से रुक नहीं सकते: पीएम मोदी

भीम एप का लोग लाभ उठाएं: पीएम मोदी

राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा, कैशलेस का मतलब है कि धीरे-धीरे समाज को इस ओर ले जाना

कभी भी हार स्वीकार न करना ये कब तक चलेगा? पीएम मोदी

मर्यादा लांघते हैं तो सुनने की ताकत रखें: पीएम मोदी

कांग्रेस ने राज्सभा से वॉकआउट किया

डॉ. मनमोहन जी का करीब 30-35 साल से भारत के आर्थिक निर्णयों के साथ सीधा संबंध रहा हैः पीएम मोदी

राज्यसभा में पीएम मोदी के बयान पर हंगामा

इतने घोटाले पर भी मनमोहन सिंह पर कोई दाग नहीं: पीएम मोदी

बाथरूम में रेनकोट पहन कर नहाने की कला सिर्फ डॉक्टर साहब (मनमोहन सिंह) जानते हैं: पीएम मोदी

पहली बार ऐसा हुआ कि जनता का मिजाज एक तरफ और नेताओं का मिजाज एक तरफः पीएम मोदी

गोडबोले के खिलाफ कांग्रेस ने आवाज क्यों नहीं उठाई: पीएम मोदी

दुनिया में कहीं भी इतना बड़ा फैसला नहीं लिया गया: पीएम मोदी

नोटबंदी में 700 नक्सलियों ने सरेंडर किया: पीएम मोदी

वांचू कमिटी ने जब नोटबंदी के लिए रिपोर्ट दी थी तब इतनी समस्याएं नहीं थीं: पीएम मोदी

और पढ़ें: PM मोदी ने बताया कि क्यों बदला गया बजट का समय

पीएम मोदी ने कहा, श्रीमती इंद्राजी के समय में कमिटी ने नोटबंदी के बारे में बताया था 

बैंक जम्मू-कश्मीर में लूटे गये, उसके बाद आतंकवादी मारे गये: पीएम मोदी

कुछ लोग उछल-उछल के बोल रहे हैं कि आतंकियों के पास 2 हजार के नोट मिले: पीएम मोदी

भ्रष्टाचार से सबसे अधिक गरीब परेशान: पीएम मोदी

और पढ़ें: कांग्रेस-राहुल गांधी पर बरसे पीएम मोदी, लोकसभा में कसते रहे तंज