logo-image

यूपी विधानसभा चुनाव 2017: लोक दल पार्टी के स्टार प्रचारकों में मुलायम का नाम सबसे ऊपर

इस सूची में लोक दल ने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव का नाम सबसे ऊपर रखा है।

Updated on: 03 Feb 2017, 07:25 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में लोकदल ने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव का नाम सबसे ऊपर रखा है।

मामला सामने आने के बाद भी न तो मुलायम सिंह यादव की तरफ से और न ही लोक दल के तरफ से फिलहाल कोई बयान आया है। यह सूची लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष एसपी सिंह कुशवाहा ने जारी किया है।

सुनील सिंह तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने अखिलेश यादव पर मुलायम सिंह को नजरबंद करके रखने का आरोप लगाया था। लोक दल सपा के उन उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है जो सपा से नाराज थे।

इसे भी पढ़ेंः आरएलडी नेता जयंत चौधरी का दावा, गठबंधन के लिए रोए थे मुलायम सिंह

सपा के पूर्व नेता और अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शारदा प्रसाद शुक्ला भी लोक दल के टिकट पर लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं।

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर रैली में बोलीं मायावती, 'बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं, SP अपराधियों की पार्टी'

इसे भी पढ़ेंः मायावती ने कहा, सभी सर्वेक्षण हैं प्रायोजित, चुनाव में खुलेगी इनकी पोल