logo-image

यूबर ने शुरु की यूबर हायर सेवा, ग्राहक 12 घंटे के लिए किराए पर ले सकेंगे टैक्सी

टैक्सी हायरिंग के बाज़ार में कंपीटीशन के लिए तैयार यूबर, ओला की रेंटल्स की तर्ज पर यूबर की हायर सेवा शुरु।

Updated on: 06 Feb 2017, 03:21 PM

नई दिल्ली:

टैक्सी हायरिंग कंपनी यूबर ने सोमवार से नई सेवा यूबर हायर शुरु करने का ऐलान किया है। इस सेवा से ग्राहक एक दिन के लिए टैक्सी हायर कर सकेंगे। सीनियर सिटिजन, बिज़नेस ट्रेवलर्स और टूरिस्ट्स को टारगेट करते हुए कंपनी ने इस सेवा की शुरुआत की है। 

कंपनी ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि यूबर हायर की इस सर्विस का लुत्फ उठाने के लिए फिलहाल नकद भुगतान करना होगा। कुछ ख़ास जगहों को कवर करने वाली यूबर हायर का सोमवार को कोच्ची में पायलट रन किया गया। इसके बाद यूबर हायर सेवा जल्द ही 8 और शहरों नई दिल्ली, बैंग्लुरु, चेन्नई, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, वैज़ाग और नागपुर में अपने सेवाएं देगी।

अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी ओला की पिछले साल शुरु की गई सेवा रेंटल्स के बाद यूबर ने यूबर हायर शुरु की है। ओला की रेंटल्स सेवा देशभर में 85 शहरों के अंदर अपनी सेवाएं दे रही है।

रेंटल्स की तर्ज पर शुरु यूबर हायर की सेवा कस्टमर 12 घंटे के लिए ले सकेंगे। यूबर हायर का न्यूनतम किराया 2 घंटे या 30 किमी के लिए 449 रुपये से 649 रुपये के बीच होगा। इसके बाद 2 रुपये प्रति मिनट और 12 रुपये प्रति किमी के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा।

और पढ़ें: 'हसीना' का फर्स्ट लुक जारी, देखें श्रद्धा कपूर का नया अवतार