logo-image

Lenovo K6 Power भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

लेनेवो ने 4जीबी रैम से लैस अपने नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। 31 जनवरी 2017 से यह फोन फ्लिपकार्ट पर पर उपलब्ध होगा। लेनेवो K6 Power के पहले वर्जन की तरह ही फ्लिपकार्ट पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Updated on: 25 Jan 2017, 08:25 AM

नई दिल्ली:

लेनेवो ने 4जीबी रैम से लैस अपने नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। 31 जनवरी 2017 से यह फोन फ्लिपकार्ट पर पर उपलब्ध होगा। लेनेवो K6 Power के पहले वर्जन की तरह ही फ्लिपकार्ट पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इसकी कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। आइए जानते हैं इस फोन के खास फीचर्स

1- 5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है।

2- फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्‍टा-कोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 505 जीपीयू लगा है।

3- K6 पॉवर के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा है

4-फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिय गया है।
5-4,000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है।
6-फोन डुअल सिम तकनीक (नैनो सिम) पर चलता है।
7-फोन में 4 जीबी की रैम के साथ 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
8-फोन में 44G LTE, VoLTE जैसा बैंड दिया गया है।