logo-image

पति था डोनाल्ड ट्रंप समर्थक, पत्नी ने छोड़ा साथ

वॉशिंगटन में एक महिला ने अपने पति को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह डोनाल्ड ट्रंप समर्थक थे।

Updated on: 08 Feb 2017, 09:55 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति के लाखों समर्थक हैं तो लाखों करीब उतने ही उनके विरोधी भी। लेकिन अब ट्रंप का असर परिवारों पर भी होने लगा है। पीटीआई की खबर के मुताबिक वॉशिंगटन में एक महिला ने अपने पति को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह ट्रंप समर्थक थे।

कैलिफॉर्निया जेल की रिटायर्ड 73 साल की बुजुर्ग महिला गेल मैककॉर्मिक ने कहा, 'पिछले साल एक दिन लंच के दौरान मेरे पति बिल मैककॉर्मिक ने अपने दोस्तों को बताया कि उन्होंने ट्रंप को वोट देने का फैसला किया है। यह सुनकर मैं हैरान रह गई। मैं सदमे में थी। यह हमारे रिश्ते का अंत था। ट्रंप वाली बात ने हमारे रिश्ते के टूटने में अहम भूमिका निभाई।'

डेमोक्रैटिक समर्थक गेल अपने पति के साथ पिछले 20 साल से रह रहीं थी।

गेल ने कहा कि जब चीजें 51 प्रतिशत अच्छी और 49 प्रतिशत बुरी हों तो रिश्ता कायम रखा जा सकता है। मैं थक गई थी और मेरी उम्र भी हो चुकी थी। मैं तर्क-वितर्क नहीं करना चाहती थी, न ही हम दोनों में से कोई खुद को बदलने वाला था। जिसके कारण रिश्ता टूट गया।

और पढ़ें: ट्रंप के मुस्लिम देशों पर प्रतिबंध के खिलाफ अमेरिकी कंपनियों ने केस दर्ज कराया

गेल ने कहा, 'मैं हैरान थी कि बिल हर बात पर ट्रंप से सहमत थे। हालांकि बिल ने आखिर में ट्रंप को वोट नहीं दिया, लेकिन गेल के लिए इस रिश्ते में बने रहना नामुमकिन हो चुका था। गेल कहती हैं, हम बहुत अलग-अलग इंसान हैं। यह फैसला आसान नहीं था। मैं बिल को प्यार करती हूं और चाहती हूं कि वह खुश रहें।'

और पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के स्लोगन वाली टोपी पहनने को लेकर 12 साल के छात्र की साथियों ने की पिटाई