logo-image

मिस यूनिवर्स 2016 बनी फ्रांस की इरिस मितेनाएरे, फिलीपींस के मनीला में हुआ कार्यक्रम

65वीं मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में दुनिया भर की 85 खूबसूरत हसीनाओं को पीछे छोड़ते हुए फ्रांस की इरिस मितेनाएरे ने ये खिताब जीत लिया है।

Updated on: 30 Jan 2017, 09:24 AM

नई दिल्ली:

65वीं मिस यूनिवर्स 2016 की प्रतियोगिता में दुनिया भर की 85 खूबसूरत हसीनाओं को पीछे छोड़ते हुए फ्रांस की इरिस मितेनाएरे ने ये खिताब जीत लिया है। पूर्व मिस यूनिवर्स फिलीपींस की पिया अलोंजो ने उन्हें ये ताज पहनाया। 63 साल बाद फ्रांस की सुंदरी के नाम ये खिताब हुआ है।  मितेनाएरे डेंटिस्ट्री की स्टूडेंट हैँ और उन्हे खाना पकाना बहुत पंसद है।

 

Beauty, grace, confidence, intelligence. These are the qualities embodied by your 65th #MissUniverse, Iris Mittenaere.

A video posted by Iris Mittenaere (@missuniverse) on Jan 29, 2017 at 7:24pm PST

मिस यूनिनर्स की पहली रनरअप मिस हैती और दूसरी रनर अप मिस कोलबिंया रही। भारत का प्रतिनिधित्व कर रही रोशमिता हरिमूर्ति टॉप 13 में भी जगह नहीं बना पाई। 

इस बार की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता भारत के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण थी। भारत की तीन सुंदरियां अलग-अलग तरीकों से इस प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व किया। जहां भारत की प्रतिनिधित्व रोशमिता हरिमूर्ति किया तो सुष्मिता सेन इस शो को जज रहीं। वहीं भारतीय मूल की सिख गर्ल किरन जस्साल मलेशिया को प्रजेंट किया।