logo-image

बीजेपी-आदित्यनाथ के बीच तकरार के आसार, योगी की हिंदू युवा वाहिनी ने उतारे पार्टी के खिलाफ 6 उम्मीदवार

हिंदू युवा वाहिनी दल ने अपने चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।

Updated on: 28 Jan 2017, 11:54 AM

नई दिल्ली:

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में पूर्वांचल में बीजेपी के लिए मुसीबतें बढ़ सकती है। पार्टी को समर्थन देने वाले हिंदू युवा वाहिनी दल ने चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। बता दें कि इस दल के संस्थापक गोरखपुर से बीजेपी के सांसद योगी आदित्यनाथ हैं।

चुनाव में बीजेपी से मुखालफत की बात पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा,'पार्टी ने हमारे संरक्षक और सांसद योगी आदित्यनाथ का अपमान किया है, हम उसका बदला लेगें। हम और उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करेंगे।योगी आदित्यनाथ जी युवा वाहिनी के उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं क्योंकि बीजेपी ने उन पर काला जादू कर रखा है'

हिन्दू युवा वाहिनी ने कुशीनगर और महाराजगंज जिले के 6 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। कुशीनगर जिले की खद्दा, कुशीनगर और पडरौना सीट व महाराजगंज जिले की पनियरा, फरेन्दा और सिस्वा सीट पर उम्मीदवार उतारे।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी-अपना दल गठबंधन में फूट! अनुप्रिया पटेल उम्मीदवारों की लिस्ट से नाराज

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ को बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने की उम्मीदें थी। लेकिन बीजेपी ने उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति तक में भी जगह नहीं दी। जबकि दूसरी पार्टी से आए नए नेताओं को जगह मिली। जिससे उनके संगठन में खासा रोष है।

सिंह ने कहा, 'आदित्यनाथ जी ने करीब 10 उम्मीदवारों की लिस्ट दी थी, लेकिन बीजेपी ने सिर्फ दो को ही टिकट दिया। हम और सहन नहीं कर सकते और इसलिए हमने खुद ही अपने उम्मीदवार बीजेपी के सामने उतार दिए हैं।'

हालांकि इस बारे में योगी आदित्यनाथ ने जानकारी होने से इंकार किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा,'हिन्दू युवा वाहिनी एक गैर-राजनीतिक संस्था है। इससे सदस्य बीजेपी को समर्थन देते है।'

हिन्दू युवा वाहिनी का कहना है कि वह बीजेपी के प्रति नहीं बल्कि योगी आदित्यनाथ के प्रति अपना समर्थन जताती हैं। यह संगठन पूर्वांचल में काफी सक्रिय है, इसी वजह से इस क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ का अच्छा दबदबा भी है।