logo-image

Live: राहुल-अखिलेश का रोड शो शुरू, प्रेस कांफ्रेंस में बोले कांग्रेस उपाध्यक्ष, गठबंधन गंगा-यमुना के मिलन की तरह

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लखनऊ के ताज विवांता होटल में साझा प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं।

Updated on: 29 Jan 2017, 03:16 PM

highlights

  • लखनऊ में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की
  • राहुल ने कहा, सपा-कांग्रेस गठबंधन गंगा-यमुना के मिलन की तरह
  • लखनऊ में रोड-शो कर रहे हैं राहुल गांधी और अखिलेश यादव

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहली बार राजधानी लखनऊ में मीडिया से बातचीत की। जिसके बाद दोनों साथ में रोड शो कर रहे हैं।

प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत करते हुए राहुल ने कहा, 'उतर प्रदेश ने इतिहास में दुनिया को जवाब दिया। उसी तरह आज हम गुस्‍से, बांटने की राजनीति का जवाब दे रहे हैं। यह एक तरह से गंगा और यमुना का मिलन है।'

वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'खुशी की बात है कि हमें साथ मिलकर काम करने का मौका मिला है। ये विकास का गठबंधन है।'

अखिलेश ने कहा कि हम 300 से ज्‍यादा सीटें जीतेंगे। यह गठबंधन लोगों में प्रेम और सदभाव बढ़ाने का काम करेगा। उन्होंने मीडिया से पूछा, 'साइकिल के साथ हाथ हो, हाथ के साथ साइकिल हो, तो सोचिये रफ्तार कितनी होगी?'

रोड शो के लिए खास तैयारियां की गई है। खास रथ के साथ राहुल और अखिलेश लखनऊ के कई महत्वपूर्ण इलाकों से गुजरेंगे। रोड शो का का नाम, 'विकास से विजय की ओर' दिया गया है।

रोड शो के लिए खास तौर पर गठबंधन का नया प्रचार गीत 'यूपी को ये साथ पसंद है' भी बनाया गया है। रोड शो जीपीओ पार्क के पास गांधी प्रतिमा स्थल से शुरू हुई जो हजरतगंज से होते हुए मेफेयर चौराहे से घूमकर लालबाग में वावेल्टी चौराहा तक पहुंचेगी। वहां से दोनों नेताओं की यात्रा कैसरबाग, अमीनाबाद से होकर पुराने लखनऊ पहुंचेगी। अखिलेश यादव और राहुल गांधी पुराने लखनऊ के नक्खास होते हुए घंटाघर पहुंचेगें, जहां रोड शो का समापन होगा।

लाइव अपडेट्स:-

अखिलेश-राहुल ने गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

लखनऊ में राहुल गांधी का रोड शो शुरू

राम मंदिर पर बोले राहुल, कोर्ट में मामला है, जो कोर्ट कहेगा वो होगा, चुनाव के पहले बीजेपी के लोग इस मुद्दे को हर बार निकालते हैं

बीजेपी एक हिंदुस्तानी को दूसरे हिंदुस्तानी से लड़ाती है: राहुल गांधी

बीजेपी की विचारधार से भारत को खतरा है: राहुल गांधी

मायावती की विचारधारा से कोई खतरा नहीं है: राहुल गांधी

मैं व्यक्तिगत तौर पर मायावती जी और कांशीराम की इज्जत करता हूं: राहुल गांधी 

राहुल बोले, मोदी जी कहते हैं मैं नंबर वन हूं नंबर टू कोई है ही नहीं

अखिलेश से अमेठी-रायबरेली की सीट बंटवारे पर बोले राहुल, यह गठबंधन का मुख्य मुद्दा नहीं

हम क्रोध की राजनीति को रोकना चाहते हैं, इसलिए गठबंधन किया है और उसे रोकेंगे: राहुल गांधी

हम चाहते हैं कि आरएसएस और बीजेपी जो जूठ फैला रहे हैं, उसे रोकें: राहुल गांधी

अमेठी-रायबरेली में सीटों के बंटवारे पर अखिलेश ने कहा, सब अभी बता दूंगा तो मसाला क्या बचेगा? 

प्रियंका मेरी बहन है, वो प्रचार करेंगी या नहीं उनका अपना फैसला होगा: राहुल गांधी 

सोनिया-मुलायम की जनसभा पर बोले राहुल, चुनावी कैंपेन की स्ट्रेटजी आपको नहीं बताऊंगा

हम यूपी के युवाओं को एक रास्था देना चाहते हैं, नयी तरह की राजनीति: राहुल गांधी

अखिलेश का बीजेपी पर हमला, सर्दी देखली, गर्मी देख ली, बरसात देखली, कल का मेनिफेस्टो भी देख लिया, किसी ने अच्छे दिन देखी

गठबंधन में हम 300 से सीटें जीतेंगे: अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा, हाथ का साथ हो साइकिल हो, साइकिल के साथ हाथ, तो सोचिये रफ्तार कितनी होगी?

साइकिल के साथ हाथ रहेंगे तो ज्यादा तरक्की होगी: अखिलेश यादव

मैं राहुल साइकिल के 2 पहिए। अलायन्स सद्भावना बढ़ाएगा: अखिलेश यादव

चुनाव से पहले लोग अपना मन बना चुके है कि कौन सी सरकारा बनानी है: अखिलेश यादव

नोटबंदी में लोगों को खड़ा कर दिया गया: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश ही नही हम और राहुल जी देश को तरक्की के रास्ते पर ले जायेंगे: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, हम और राहुल जी आने वाले समय में देश को तरक्की की राह पर ले जाएंगे

कांग्रेस से जुड़ने से विकास को रफ्तार मिलेगी: अखिलेश

यूपी देश को रास्ता दिखाता है: अखिलेश

हाथ के साथ साइकिल की जुगलबंदी : अखिलेश

ये गठबंधन विकास का गठबंधन है: अखिलेश

मिलकर काम करने का मौका मिलेगा: अखिलेश

1857 में उत्तर प्रदेश ने जवाब दिया था। आज हम गुस्से, बाटने की राजनिती को त्याग रहे है: राहुल गांधी

मेरी अखिलेश की पर्सनल रिलेशनशिप है, आज प्रोफेशनल रिलेशनशिप हो रही है: राहुल गांधी

हमाजीर पार्टनरशिप एक जवाब है: राहुल गांधी

अखिलेश से मिलकर बोले राहुल, गंगा और यमुना का मिलन हो रहा है

अखिलेश और राहुल की प्रेस कांफ्रेंस शुरू

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद

प्रेस कांफ्रेंस के लिए साथ होटल पहुंचे राहुल गांधी और अखिलेश यादव

और पढ़ें: राम मंदिर से मुफ्त लैपटॉप तक, यूपी में BJP घोषणापत्र के 10 बड़े वादे

पारिवारिक लड़ाई के बाद कमजोर पड़ी समाजवादी पार्टी ने यूपी में 27 साल से सत्ता से बाहर कांग्रेस से गठबंधन किया है। कांग्रेस-सपा को उम्मीद है कि वह बहुमत में आएगी और अखिलेश लगातार दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे।

और पढ़ें: हिंदू युवा वाहिनी ने बीजेपी के खिलाफ उतारे 6 उम्मीदवार

गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होने हैं।

और पढ़ें: कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन में अमेठी-रायबरेली सीट पर फंसा पेंच