logo-image

जयललिता की मृत्यु के बाद सदमे से 470 लोगों की मौत: अन्नाद्रमुक

अब तक 470 लोगों की सदमे से मौत हो चुकी है।

Updated on: 11 Dec 2016, 08:22 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और AIADMK की दिवंगत नेता जे जयललिता के निधन के बाद से राज्य में अब तक कुल 470 लोगों की सदमे से मौत हो चुकी है। पार्टी ने दावा किया है कि 5 दिसम्बर को जयललिता की मौत के बाद से अब तक 470 लोगों की सदमे से मौत हो चुकी है।

पार्टी ने बताया कि रविवार को 190 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- अम्मा के रहते ही 'चिनम्मा' बन गई थीं शशिकला   

पार्टी ने दिवंगत नेता के निधन पर शोक ज़ाहिर करते हुए मरने वाले सभी लोगों के परिजनों को 3 लाख़ रुपये मुआवज़ा देने की घोषणा की है। पार्टी ने कहा कुछ लोगों ने दिवंगत नेता के निधन से आहत होकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी। जिस दिन जयललिता का निधन हुआ था उसी दिन एक व्यक्ति ने आत्महत्या की कोशिश की, जबकि दूसरे ने अपनी उंगली काट ली।

ये भी पढ़ें- अम्मा की विरासत को अब आप आगे बढ़ाइये, पार्टी की बागडोर संभालिये, शशिकला से की AIADMK नेताओं ने गुज़ारिश

सरकार की तरफ़ से इन दोनों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी गयी थी। पार्टी ने बताया की नए आंकड़ों के मुताबिक़ चार और लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की है इसलिए इन सभी लोगों को भी 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जायेगी।