logo-image

पीएम मोदी ने कहा, दुख है कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हजारों सिखों को मौत के घाट उतार दिया गया

पीएम मोदी ने अपने 25वें एडिशन में कहा, 'पीड़ा है कि सरदार साहब की जन्म-जयंती पर हज़ारों सरदारों को श्रीमती गांधी की हत्या के बाद मौत के घाट उतार दिया गया।'

Updated on: 30 Oct 2016, 04:01 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडिया कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश वासियों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने दिवाली की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने मन की बात के 25वें सत्र में कहा, 'पीड़ा है कि सरदार साहब की जन्म-जयंती पर हज़ारों सरदारों को श्रीमती गांधी की हत्या के बाद मौत के घाट उतार दिया गया।' उन्होंने कहा, 'इतिहास इस बात का गवाह है कि चाणक्य के बाद देश को एक करने का भगीरथ काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया।'

पीएम ने कहा, 'कल (सोमवार) 31 अक्टूबर, सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म-जयंती का पर्व है और साथ ही श्रीमती गांधी की पुण्यतिथि भी है।'

अपडेट्स:-

# सबका साथ सबका विकास इसी मंत्र को ले करके अगर आगे चलना है, तो गुरु नानक देव से बढ़िया हमारा मार्गदर्शक कौन हो सकता है: : पीएम मोदी

# गुरु नानक देव, न सिर्फ़ हिंदुस्तान के लिये, पूरी मानव-जाति के लिए, आज भी दिशादर्शक है: पीएम मोदी

# सरदार साहब ने हमें एक भारत दिया, हम सब का दायित्व है श्रेष्ठ भारत बनाना: पीएम मोदी

# बिखराव वाली सोच, बिखराव वाली प्रवृत्ति से हम भी बचें, देश को भी बचाएं: पीएम मोदी

# पीड़ा है कि सरदार साहब की जन्म-जयंती पर हज़ारों सरदारों को श्रीमती गांधी की हत्या के बाद मौत के घाट उतार दिया गया:पीएम मोदी

आज़ाद हिंदुस्तान को, एक झंडे के नीचे लाने का सफल प्रयास, जिस महापुरुष ने किया, उसको शत-शत नमन: पीएम मोदी

# इतिहास इस बात का गवाह है कि चाणक्य के बाद, देश को एक करने का भगीरथ काम, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया: पीएम मोदी

# कल 31 अक्टूबर, सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म-जयंती और श्रीमती गांधी की पुण्यतिथि है: पीएम मोदी

'मिशन इन्द्रधनुष' टीकाकरण, छूट गए बच्चों को भी समेटने के लिए लगा है: पीएम मोदी

# हमारी पुरानी सोच कुछ भी क्यों न हो, लेकिन समाज को बेटे-बेटी के भेद से मुक्त करना ही होगा: पीएम मोदी

# गांधीजी कहते थे जब भी योजना बनाएं, तो पहले ग़रीब का चेहरा याद करें : पीएम मोदी

# फिर तय करें कि जो करने जा रहे हैं, उससे ग़रीब को लाभ होगा कि नहीं: पीएम मोदी

# मैं अभिनन्दन करना चाहता हूं कि उन्होंने एक बीड़ा उठाया है। हरियाणा प्रदेश को केरोसिन मुक्त करने का: पीएम मोदी

# सरकार में योजनायें तो बहुत होती हैं: पीएम मोदी

# पहली योजना के बाद, उसी के अनुरूप दूसरी अच्छी योजना आए, तो पहली योजना छोड़नी होती है : पीएम मोदी

# सेना के जवान सिर्फ़ सीमा पर नहीं, ज़िंदगी के हर मोड़ पर राष्ट्र भावना से प्रेरित हो करके काम करते रहते हैं : पीएम मोदी

# पीएम मोदी ने जवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए कविता सुनाई

हर देशवासी के दिल में जवानों के प्रति प्यार और गौरव है : पीएम मोदी

जिस प्रकार से उसकी अभिव्यक्ति हुई है, ये हर देशवासी को ताक़त देने वाली है : पीएम मोदी

# मैंने देशवासियों को  #Sandesh2Soldiers अभियान के लिए निमंत्रित किया : पीएम मोदी

इस बार की दिवाली सुरक्षा बलों के नाम पर समर्पित हो: पीएम मोदी

भारत के पूर्वी इलाके में छठ-पूजा में ढलते सूरज की भी पूजा होती है इसमें एक बहुत बड़ा सामाजिक संदेश है: पीएम मोदी

UK में कोई ऐसा शहर नहीं होगा, कि जहां पर बड़े ताम-झाम के साथ दिवाली न मनाई जाती हो: पीएम मोदी

कनाडा के प्रधानमंत्री ने दीपावली के अवसर पर दिया जलाते हुए अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की : पीएम मोदी

विश्व के सभी देशों में किसी-न-किसी रूप में दीपावली के पर्व को मनाया जाता है : पीएम मोदी

दीपावली का पर्व भारत की सीमाओं तक सीमित नहीं रहा: पीएम मोदी

हमारे यहां छुट्टी भी ब्रह्माण्ड और विज्ञान के साथ जोड़ करके मनाने की परम्परा विकसित हुई थी : पीएम मोदी

दीपावली का पर्व ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’- अन्धकार से प्रकाश की ओर जाने का सन्देश देता है: पीएम मोदी

भारत की उत्सव परम्परा, प्रकृति-प्रेम को बलवान बनाने वाली है: पीएम मोदी

वेद-काल से आज तक भारत में जो उत्सवों की परम्परा रही है, वे समयानुकूल परिवर्तन वाले उत्सव रहे हैं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने दिवाली की दी शुभकामनाएं: पीएम मोदी