logo-image

चुनाव आयोग की अहम बैठक आज, पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायज़ा

विधानसभा चुनावों में होने वाले चुनावों की तैयारियों की होगी समीक्षा, चुनावों से पहले चुनाव आयोग की आख़िरी बैठक होगी आज

Updated on: 03 Jan 2017, 11:28 AM

नई दिल्ली:

पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तैयारी की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग मंगलवार को बैठक करेगा। इस बैठक में राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी और नोडल ऑफिसर्स हिस्सा लेंगे।

चुनाव की तैयारियों के लिहाज से चुनाव आयोग की यह बैठक चौथी और आख़िरी है। इससे पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने गृह मंत्रालय, सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स यानि सीआरपीएप और रेलवे बोर्ड के आलाअधिकारियों से भी मुलाकात कर चुनाव की तैयारियों पर जानकारी ली थी। 

इससे पहले 28 दिसंबर को इलेक्शन कमीशन ने केंद्र और राज्य सरकारों को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू करने के लिए भी कहा था। वहीं, चुनाव आयोग ने 5 विधानसभा चुनावों वाले राज्यों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब के मुख्य और कैबिनेट सचिवों को पत्र लिखकर दिशानिर्देशों की लिस्ट भी जारी की थी।

इस लिस्ट में सामुदायिक स्थलों का बेजा इस्तेमाल न होने देने, चुनाव में कैंपेन के लिए सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल न होने देने समेत कई गाइडलाइंस जारी की गई थी।