logo-image

अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दुर्घटना मामले में 4 रेलवे अफसर निलंबित

रेलवे ने मंगलवार को कहा कि गत 30 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के कानपुर में रूरा के पास हुई अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दुर्घटना के लिए चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है।

Updated on: 03 Jan 2017, 10:09 PM

नई दिल्ली:

रेलवे ने मंगलवार को कहा कि गत 30 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के कानपुर में रूरा के पास हुई अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दुर्घटना के लिए चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता बिजय कुमार ने आईएएनएस से कहा कि अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के मामले में सोमवार को प्राथमिक जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इन चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि रूरा स्टेशन पर उस समय ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर महेश कुमार वैश्य, यातायात निरीक्षक धरम सिंह मीना, कानपुर डिवीजन के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर एस.के. वर्मा और आर.पी. सिंह को निलंबित किया गया है।

60 यात्री उस समय घायल हुए थे जब उत्तर प्रदेश में कानपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर रूरा के निकट अजमेर-सियालदह