logo-image

Reliance Jio के ऑफर का लाभ नहीं उठा पा रहें तो जानिए 5 ऐसे 4G स्मार्टफोन्स जिनकी कीमत 5 हजार से भी कम है

बहुत से लोग Reliance Jio का इस्तेमाल इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि उनका फोन 4G नेट सपोर्ट नहीं करता। आज हम आपको ऐसे 5 फोन के बारे में बताने जा रहें जो 4G सपोर्ट फोन है।

Updated on: 04 Jan 2017, 05:06 PM

नई दिल्ली:

Reliance Jio जब से बाजाहर में आया है तब से हर कोई उसके फ्री इंटरनेट का लाब उठाना चाहता है। बहुत से लोग Reliance Jio का इस्तेमाल इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि उनका फोन 4G नेट सपोर्ट नहीं करता। आज हम आपको ऐसे 5 फोन के बारे में बताने जा रहें जो 4G सपोर्ट फोन है। सबसे खास बात यह है कि इन फोन कीमत 5000 से भी कम है।


1-Micromax Canvas Spark

Micromax Canvas Spark 4G फोन की कीमत केवल 4999 रूपए हैं। इस पोन में वह हर फीचर्स हैं जो आपको चाहिए। इस फोन में 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले है। इसमें 1.3 GHz के क्वॉड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर है। मैमोरी की बात करे तो इस फोन में 1GB रैम लगी है। इंटरनल मेमरी 8 जीबी है और 32 जीबी तक का कार्ड लग सकता है।

इस फोन का कैमरा भी शानदार है। बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल। फोन की बैटरी 2000 mAh की है।


2-Micromax Vdeo 1

Micromax Vdeo 1 की कीमत केलव 4,400 रुपये है। फीचर्स के मामले में यह फोन किसी से कम नहीं है। 4 इंच का डिस्प्ले है। 1.3 GHz क्वॉड-कोर प्रोससेर 1जीबी रैम है। फोन ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। इसकी बैटरी 1800 mAh है। बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल।

3-Lyf Flame 8

Lyf Flame 8 आपको 4,199 रुपयेकी मामूली रकम में मिल जाएगी। पोन में आपको 4.5-इंच डिस्प्ले, 1.3GHz क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम, ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, इंटरनल मेमरी 8 जीबी है, बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल। बैचरी 2000 mAh है।


4-Intex Aqua Classic 2

Intex Aqua Classic 2 की आपको 4,600 मे मिल जाएगी। इस फोन में कैमरे से लेकर मैमोरी तक सब बेहतरीन है। फोन ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। इसमें 5 इंच के डिस्प्ले लगा है। 1.2 GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ इसमें 1 जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इसमें लग सकता है। बैक और बैक दोनों तरफ 5 मेगापिक्सल कैमरा लगा है। बैटरी 2,200 mAh है।

5-Swipe Elite 2 Plus

Swipe Elite 2 Plus फोन आपको 4,444 रुपये में मिल जाएगी और आपको इतने सस्ते दाम में क्या फीचर्स मिलेंगे देखे। आपको 1GB रैम लगी है। इंटरनल मेमरी 8 जीबी है और 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लग सकता है। ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन का बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। बैटरी 2500 mAh है।