logo-image

भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ना चाहता था सॉफ्टवेयर इंजीनियर दाऊद सुलेमान:NIA

तमिलनाडु में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पुलिस की मदद से पकड़े गए अलकायदा के संदिग्ध आतंकी दाऊद सुलेमान के बारे में NIA के वकील ने अहम बयान दिया है।

Updated on: 30 Nov 2016, 06:31 PM

highlights

  • भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ना चाहता था संदिग्ध आतंकी सुलेमान:NIA
  • 28 नवंबर को पेशे से इंजीनियर दाऊद सुलेमान को NIA किया था गिरफ्तार

नई दिल्ली:

तमिलनाडु में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पुलिस की मदद से पकड़े गए अलकायदा के संदिग्ध आतंकी दाऊद सुलेमान के बारे में NIA के वकील ने अहम बयान दिया है।

NIA के मुताबिक सुलेमान आतंकी संगठन अलकायदा का भारत में मुख्य सरगना था और उसका मकसद भारत के खिलाफ खतरनाक वारदातों को अंजाम देना था। एनआईए वकील के मुताबिक सुलेमान भारत के खिलाफ जिहाद करना चाहता था।

सुलेमान पर गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की रोकथाम अधिनियम के तहत कोर्ट में उसके रिमांड के लिए एनआईए ने याचिका दाखिल की है।


एनआईए ने सुलेमान को मैसूर के एक कोर्ट परिसर में विस्फोट करने के संदिग्ध आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया है। बेगलूरु में सुनवाई के बाद कोर्ट ने एनआईए को सुलेमान की ट्रांजिट रिमांड दे दी है।

पेशे से इंजीनियर 23 साल के सुलेमान ने बीटेक किया है और एनआईए के मुताबिक पूछताछ में उसने कोर्ट परिसर में विस्फोटक रखने में अपनी संलिप्तता को कबूला है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मदुरै के रहने वाला सुलेमान किसी सॉफ्टवेयर फर्म में काम करता था और उसे 28 नवंबर को एनआईए ने गिरफ्तार किया था।