logo-image

कांग्रेस-राहुल गांधी पर बरसे पीएम मोदी, लोकसभा में कसते रहे तंज

पीएम ने सहारा-बिड़ला डायरी के जिक्र पर राहुल गांधी पर चुटकी ली तो नोटबंदी-सर्जिकल को लेकर कांग्रेस को खूब तंज कसा।

Updated on: 07 Feb 2017, 03:36 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा में बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सहारा-बिड़ला डायरी के जिक्र पर राहुल गांधी पर चुटकी ली तो नोटबंदी को लेकर कांग्रेस को खूब तंज कसा। पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर कांग्रेस को आड़े-हाथों लिया:

1. सहारा-बिड़ला डायरी को लेकर राहुल पर चुटकी

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा, 'आखिर भूकंप आ ही गया। इसका कोई तो कारण होगा, जरूर धरती मां रूठी होंगी। जब कोई स्कैम में भी सेवा-नम्रता का भाव देखता है तो धरती मां भी दुखी हो जाती हैं और भूकंप आता है।' ' गौरतलब है कि कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने सहारा-बिड़ला डायरी का जिक्र करते हुए कहा था, 'मैं अगर बोलूंगा तो संसद में भूकंप आ जाएगा।'

ये भी पढ़ें: लोकसभा में पीएम की सफाई, 'नोटबंदी के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था'

2. मल्लिकार्जुन पर मोदी का पलटवार

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन पर निशाना साधते हुए कहा, 'सिर्फ एक ही परिवार ने आजादी नहीं दिलाई। भगत सिंह-चंद्रशेखर आजाद ने देश के लिए बलिदान दिया है।'

मोदी ने आगे कहा, 'देश में लोकतंत्र को कांग्रेस पार्टी ने नहीं बल्कि जनशक्ति ने बचाया।' गौरतलब है कि 6 फरवरी को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में कहा था कि कांग्रेस की वजह से देश में लोकतंत्र बचा और मोदी प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा था, 'देश की एकता के लिए गांधीजी, इंदिराजी ने अपना जीवन कुर्बान किया।'

3. सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस पर निशाना

मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला बहुत बड़ा था। हालांकि इस फैसले से विरोधियों को काफी परेशानी हुई है। उन्होंने कहा, 'अपने सीने पर हाथ रखकर पूछिए, सर्जिकल स्ट्राइक से 24 घंटे पहले राजनेताओं ने कैसे-कैसे बयान दिए, लेकिन देश का मिजाज देखकर उन्हें अपनी भाषा बदलनी पड़ी।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि क्यों बदला गया बजट का समय

4. कालेधन पर बोले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली और यह देश से कालेधन की सफाई का अभियान था। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा, 'कालेधन पर भाषण देने के लिए आपके पास ज्ञान कहां से आया?' मोदी ने आगे कहा कि अगर देश में कुछ गलत हो रहा हो तो उसे ठीक करने के लिए किसी को जिम्मेदारी लेनी पड़ती है।

5. पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मनरेगा कार्यक्रम को लेकर पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'क्या कारण रहा जो मनरेगा जैसे मशहूर कार्यक्रम के नियमों में 1035 बार परिवर्तन करना पड़ा? देश जानना चाहता है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ?'

6. कांग्रेस पर देश को लूटने का आरोप

मोदी ने कांग्रेस पर देश को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्र के पास संसाधनों की कमी नहीं थी, लेकिन कुछ लोगों ने देश को सिर्फ लूटने का काम किया। पीएम ने आगे कहा, 'कांग्रेस हर चीज पर कहती है कि ये तो हमारे समय में था। ये पार्टी काम तो शुरू करती है, लेकिन उसके काम में प्रगति नहीं होती है।'

7. नोटबंदी को लेकर कांग्रेस पर हमला

लोकसभा में पीएम ने नोटबंदी को लेकर भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'हम नोटबंदी पर हमेशा चर्चा के लिए तैयार थे, लेकिन कांग्रेस सोचती थी कि अगर चर्चा हुई तो मोदी फायदा उठा लेगा।' मोदी ने आगे कहा कि देश को ईमानदारी के रास्ते पर लाने का मिशन था, लेकिन विपक्ष आरोप लगाने पर ही जुटा हुआ था।

8. देश को जेलखाना बनाने का आरोप

पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, 'पूरा लोकतंत्र एक परिवार के हवाले किया गया, लेकिन पूरे देश को जेलखाना बना दिया।' मोदी ने आगे कहा कि एक तरफ देश को लूटने वाले थे तो दूसरी तरफ राष्ट्र को ईमानदारी पर ले जाने के लिए मोर्चा खोलने वाले भी थे।

ये भी पढ़ें: लोकसभा में राहुल गांधी पर पीएम मोदी की चुटकी, कहा 'आखिर भूकंप आ ही गया'

9. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के मुद्दे दबाए

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और घोटाले पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले देश में कई घोटाले हुए, लेकिन कांग्रेस के राज में करप्शन के कई मुद्दों को दबा दिया गया। कांग्रेस बताए कि घोटाले में कितना गया?

10. आपातकाल को लेकर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने आपातकाल के लिए भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान को जेल बना दिया गया था। जय प्रकाश (नारायण) बाबू समेत लाखों लोगों को जेल में डाल दिया गया था, लोकतंत्र को कुचलने के प्रयास के बावजूद जनशक्ति की ताकत थी कि लोकतंत्र बच पाया।' उन्होंने कहा, 'यह जनशक्ति की ताकत है कि गरीब मां का बेटा भी प्रधानमंत्री बन सकता है।'

ये भी पढ़ें: सैमसंग पे भारत में जल्द शुरू करेगा मोबाइल पेमेंट वॉलेट