logo-image

जल्लीकट्टू का विरोध करने पर साउथ की अभिनेत्री तृषा को सर्मथकों ने सोशल मीडिया पर घेरा

तृषा पशु कल्याण संगठन पेटा का समर्थन करती हैं, जो जल्लीकट्टू के खिलाफ है।

Updated on: 14 Jan 2017, 09:34 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू का विरोध जताने पर समर्थकों ने दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तृषा को सोशल मीडिया पर घेर लिया गया। जल्लीकट्टू के समर्थकों ने तृषा को ट्वीट कर उन्हें काफी कुछ सुनाया। तृषा पशु कल्याण संगठन पेटा का समर्थन करती हैं, जो जल्लीकट्टू के खिलाफ है।

बता दें शुक्रवार को जल्लीकट्टू के कारण मुश्किल में फंसी दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री तृषा को तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू के समर्थकों की ओर से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जल्लीकट्टू के गुस्साए समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए त़ृषा की आगामी फिल्म 'गर्जनई' की शूटिंग में बाधा डाली, जिसके कारण फिल्म की शूटिंग काफी समय तक रुकी रही।समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तृषा से उनकी वैनिटी वैन से बाहर आकर माफी मांगने की मांग की। इस दौरान, प्रदर्शनकारी जोर से नारे लगा रहे थे। पुलिस ने तृषा को सुरक्षा दी।

ये भी पढ़ें, उफ! 'क्वांटिको' की शूटिंग के दौरान घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक तृषा पेटा का समर्थन करने के लिए माफी नहीं मांग लेती, तब तक उन्हें तमिलनाडु में फिल्म की शूटिंग नहीं करने दी जाएगी। जल्लीकट्टू के समर्थकों ने पेटा पर प्रतिबंध की मांग की है।