logo-image

उत्तराखंड: नैनीताल हाईकोर्ट ने दिए 6 अन्य विधानसभा क्षेत्रों की EVM सील करने के आदेश

उत्तराखंड की नैनीताल हाई कोर्ट ने राज्य के 6 अन्य विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम 48 घंटे के भीतर सील करने का आदेश दिया है।

Updated on: 01 May 2017, 02:27 PM

highlights

  • उत्तराखंड की नैनीताल हाई कोर्ट ने राज्य के 6 अन्य विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम 48 घंटे के भीतर सील करने का आदेश दिया है
  • कोर्ट ने मसूरी, राजपुर, रायपुर, रानीपुर, हरिद्वार देहात और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम सील करने का आदेश दिया है

 

नई दिल्ली:

उत्तराखंड की नैनीताल हाई कोर्ट ने राज्य के 6 अन्य विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम 48 घंटे के भीतर सील करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने मसूरी, राजपुर, रायपुर, रानीपुर, हरिद्वार देहात और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम सील करने का आदेश दिया है।

यह आदेश जस्टिस सर्वेश कुमार गुप्ता ने दिया। हाई कोर्ट ने सभी राजनीतिक दलों से 6 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा गया है।

नैनीताल हाई कोर्ट इससे पहले विकासनगर विधानसभा के सभी ईवीएम सील करने का आदेश दिया गया था। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव के बाद सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया था। इसके बाद अन्य दलों ने भी इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की थी।

चुनाव आयोग हालांकि ईवीएम को हैक किए जाने की संभावना को खारिज कर चुका है। आयोग ने इस मामले पर सभी दलों की बैठक बुलाई है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट ने चुनाव आयोग के VVPAT से लैस EVM मशीनों की खरीद को दी मंज़ूरी

कांग्रेस उम्मीदवार नवप्रभात की याचिका पर हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया था। बता दें कि विकासनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारने वाले कांग्रेस के प्रत्याशी और परिवहन मंत्री नवप्रभात ने हाईकोर्ट में ईवीएम पर सवाल उठाते हुए याचिका दायर की थी।

इसे भी पढ़ें: 2019 चुनाव से पहले VVPAT तकनीक के लिए EC ने मांगे तीन हजार करोड़ रुपये, EVM विवाद के बाद उठाया कदम