logo-image

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: 15 फरवरी को होगा मतदान, 11 मार्च को होगी मतगणना

उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव आयोग के अनुसार 20 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

Updated on: 04 Jan 2017, 02:58 PM

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने तारीखों का ऐलान किया। जिसके बाद से सभी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है।

इन पांच राज्यों में उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव होने हैं जहां 70 सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव आयोग के अनुसार 20 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा

उत्तराखंड (70 सीटें)

  • नोटिफिकेशनः 20 जनवरी 
  • नोमिनेशन की आखिरी तारीखः 27 जनवरी
  • स्क्रूटनीः 28 जनवरी
  • नामांकन वापसीः 30 जनवरी
  •  मतदानः 15 फरवरी

11 मार्च को मतगणना की जाएगी जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि राज्य में कांग्रेस दोबारा सत्ता में लौटेगी या मुख्यमंत्री की कुर्सी बीजेपी के पाले में जाएगी।