logo-image

उत्तराखंडः हॉस्पिटल के टॉयलेट में मिली लावारिश नवजात बच्ची

सूचना के बाद वहां विभाग के अधिकारी पहुंचे और बच्ची को देखभाल के लिए अपने अंडर में ले लिया।

Updated on: 08 Sep 2017, 01:37 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड के श्रीनगर के बेस हॉस्पिटल के टॉयलेट में एक नवजात बच्ची लावारिश अवस्था में मिली। बच्ची मिलने के बाद इसकी देखभाल मेडिकल प्रसाशन कर रहा है।

नवजात को लेकर सूचना बाल कल्याण विभाग को दी गई। इस सूचना के बाद वहां विभाग के अधिकारी पहुंचे और बच्ची को देखभाल के लिए अपने अंडर में ले लिया।

3 दिन पहले बेस हॉस्पिटल के बाथरूम में एक शख्स ने एक नवजात बच्ची को छोड़ कर चला गया था। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर जब अस्पताल मे काम करने वाली आया पहुंची तो वह खून से सनी पड़ी थी।

आया ने बताया कि बच्ची को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह हाल-फिलहाल की जन्मी हुई हो। जब आया ने देखा तो वहां उसकी मां का भी पता नहीं चला।

विभाग के पौड़ी अध्यक्ष इन्दु वशिष्ठ ने बताया कि बच्ची को यहाँ से सीधा शिशु निकेतन भेजा जायेगा जहां इसकी देखभाल की जाएगी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें