logo-image

Uttarakhand: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में एक बार फिर हुआ दायित्वों का बंटवारा

चुनाव के ठीक पहले उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई वाली सरकार में एक बार फिर से दायित्वों को लेकर बंटवारा किया गया है.

Updated on: 08 Mar 2019, 09:44 AM

देहरादून:

लोकसभा चुनाव 2019 के चलते उत्तराखंड के बीजेपी सरकार में कार्यकर्ताओं को साधने की जद्दोजहद जारी है. चुनाव के ठीक पहले उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई वाली सरकार में एक बार फिर से दायित्वों को लेकर बंटवारा किया गया है. इस बदलाव के तहत पूर्व सांसद बलराज पासी को उपाध्यक्ष प्रथम राज्य स्तरीय जलागम परिषद बनाया गया है.वहीं ज्योति प्रसाद गैरोला को उपाध्यक्ष द्वितीय राज्य स्तरीय जलागम परिषद का दायित्व प्रदान किया गया है. जितेंद्र रावत मोनी को राज्यमंत्री स्तर पर युवा कल्याण परिषद का उपाध्यक्ष चुना गया है. डॉ. कल्पना सैनी को राज्यमंत्री स्तर पर अन्य पिछड़ा आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य नामित

लेफ्टिनेंट (अ.प्र.) केडी भोटिया को राज्यमंत्री स्तर पर गोरखा कल्याण परिषद का अध्यक्ष चुना गया है. कर्नल (अ.प्र.) सीएम नौटियाल को राज्यमंत्री स्तर सैनिक कल्याण परिषद का उपाध्यक्ष चुना गया है. आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई को राज्यमंत्री स्तर पर चार धाम विकास परिषद का उपाध्यक्ष चुना गया है.
अब्वल सिंह बिष्ट को भागीरथी घाटी विकास परिषद का राज्यमंत्री स्तर पर उपाध्यक्ष बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 4 साल की बच्ची के साथ रेप, बिना FIR अस्पताल में भर्ती करने से किया इनकार

इसके अलावा भी निम्न दायित्व दिए गए-

रामकृष्ण रावत उपाध्यक्ष उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति कल्याण परिषद, राज्यमंत्री स्तर
मूरत राम शर्मा उपाध्यक्ष उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति कल्याण परिषद, राज्यमंत्री स्तर
एसपी चमोली उपाध्यक्ष अर्ध सैनिक कल्याण परिषद, राज्यमंत्री स्तर
भगत राम कोठारी अध्यक्ष गन्ना एव चीनी विकास उद्योग बोर्ड, राज्यमंत्री स्तर
रविंद्र कटारिया-उपाध्यक्ष द्वितीय पशु कल्याण बोर्ड, राज्यमंत्री स्तर
अमी चंद बाल्मीकि अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग, राज्यमंत्री स्तर
अजय राजौर उपाध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग, राज्यमंत्री स्तर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पाकिस्तान को नहीं भेजेगा दवाई, रॉबर्ट वाड्रा की कथित जमीन की जांच संभव

अजय राजौर उपाध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग, राज्यमंत्री स्तर
मजहर नईम नवाब उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग, राज्यमंत्री स्तर
कृष्ण कुमार सिंघल उपाध्यक्ष जीएमवीएन, राज्यमंत्री स्तर
रेनू अधिकारी उपाध्यक्ष केएमवीएन, राज्यमंत्री स्तर
अशोक खत्री को उपाध्यक्ष श्री बदरी नाथ केदारनाथ मंदिर समिति , राज्यमंत्री स्तर का पदभार दिया गया.