logo-image

उत्तराखंड: जुमे की नमाज के लिए मुस्लिम कर्मचारियों को मिलेगा 90 मिनट का ब्रेक

उत्तराखंड सरकार ने मुस्लिम समुदाय के सरकारी कर्मचारियों की इबादत के लिए डेढ़ घंटे का ब्रेक देने का फैसला किया है।

Updated on: 18 Dec 2016, 07:38 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड सरकार ने मुस्लिम समुदाय के सरकारी कर्मचारियों की इबादत के लिए डेढ़ घंटे का ब्रेक देने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, 'अब मुस्लिम राज्य कर्मचारियों को शुक्रवार के दिन नमाज अदा करने के लिए 90 मिनट का ब्रेक दिया जाएगा।'

नमाज के लिए छुट्टी को लेकर विवाद होता रहा है। पिछले दिनों असम सरकार के वरिष्ठ मंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने राज्य में मदरसों को शुक्रवार को बंद रखने के फैसले को गलत ठहराया था। उन्होंने कहा था कि अन्य सरकारी शिक्षण संस्थानों की तरह मदरसों में भी रविवार को अवकाश रहेगा। हालांकि इस फैसले का कई संगठनों ने विरोध किया है।