logo-image

तीन दिनों से लापता पर्यटकों को SDRF ने खोज निकाला

खराब मौसम और भारी बर्फबारी के कारण पर्यटक रास्ता भटक गए थे

Updated on: 15 Mar 2019, 02:57 PM

गढ़वाल:

तीन दिनों से लापता पर्यटकों को State Disaster Response Fund (SDRF) ने देवरिया ताल के पास खोज निकाला. 14 मार्च की रात्रि सोनप्रयाग पुलिस चौकी को एक गाइड सहित 2 विदेशी ट्रेकरों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी. SDRF की एक टीम ने सर्चिंग के लिए सुबह 5 बजे देवरिया ताल ट्रैकर रूट के लिए रवाना हुई. करीब 09:45 बजे के करीब टीम द्वारा देवरिया चोबता रूट से करीब 3 या 4 किमी रास्ता भटक चुके फ्रांस निवासी एलेक्जेंडर (28) एवं क्लोई (महिला) उम्र 29 वर्ष को ढूंढ़ निकाला. उपरोक्त ट्रेकर्स एवम गाइड इस समय SDRF टीम के साथ ऊखीमठ को आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें - ...तो क्या इस वजह से वाराणसी नहीं आएंगी प्रियंका गांधी

पौड़ी निवासी गाइड 24 वर्षीय शुशांत पंवार द्वारा बताया गया था कि ये लोग दिनांक 13 मार्च को गुप्तकाशी के करीब से देवरिया ताल होते हुए चोबट्टा बुग्याल रूट को रवाना हुए थे, किंतु खराब मौसम एवम भारी बर्फबारी के कारण रूट की स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई और रास्ता भटक गए. टीम प्रभारी हेडकांस्टेबल महिपाल द्वारा बताया गया कि ट्रेकर्स काफी थके हुए हैं एवम सुरक्षित sdrf दल के साथ आ रहे हैं.