logo-image

त्रिवेंद्र सिंह रावत: RSS स्वयंसेवक फिर मोदी और अमित शाह के करीबी और अब उत्तराखंड के सीएम

उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल के नेता रावत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं।

Updated on: 17 Mar 2017, 05:48 PM

highlights

  • उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनाव विधायक दल का नेता
  • आरएसएस, पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी हैं त्रिवेंद
  • पत्रकारिता में डिप्लोमा कर चुके त्रिवेंद्र उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं

नई दिल्ली:

उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को नेता चुना है। रावत शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। रावत में वह सारी खूबियां हैं जो उन्हें बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरे के लिए योग्य बनाता है।

विधायक दल के नेता रावत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं। 56 साल के रावत झारखंड में बीजेपी के मामलों के प्रभारी हैं। संगठन पर इनकी पकड़ है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 1983 से 2002 तक स्वयंसेवक रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वक्त नजदीकी रह चुके हैं जब मोदी बीजेपी महासचिव (संगठन) व उत्तराखंड में पार्टी मामलों के प्रभारी हुआ करते थे।

और पढ़ें: आरएसएस और मोदी के करीबी त्रिवेंद्र सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री, विधायक दल ने लगाई मुहर

उन्होंने डोइवाला से कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट को 24000 से अधिक मतों से हराया है। वह पहली बार 2002 में डोइवाला सीट से विधायक बने थे। तब से वहां से तीन बार चुने जा चुके हैं। वह 2007 से 2012 के दौरान बीजेपी की सरकार में राज्‍य के कृषि मंत्री भी रहे। 

उन्होंने इतिहास से एमए किया है और हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में डिप्‍लोमा किया है।

और पढ़ें: सुषमा स्वराज ने की पाकिस्तान से बात, लापता मौलवियों के बारे में मांगी जानकारी

और पढ़ें: दूसरे दिन का खेल खत्म, लोकेश राहुल और मुरली विजय की शानदार पारियों से भारत को मिली सधी शुरुआत