नई दिल्ली:
उत्तराखंड के कोटद्वार में वन विभाग ने बेहोश करके एक तेंदुए को पकड़ा है। ये तेंदुआ एक घर में घुस गया था। कुछ देर बाद तेंदुए घर के एक छोटे कमरे में घुस गया। तेंदुए के घर में घुसने की ख़बर से आस पास के लोग सहम गए।
#WATCH: A leopard entered a house in Kotabagh area of Uttarakhand, later captured by forest dept officials pic.twitter.com/ocQ943nx3B
— ANI (@ANI_news) November 5, 2016
वन विभाग की टीम को इस तेंदुए को पकड़ने के लिए काफी देर तक जद्दोजहद करनी पड़ी।
इससे पहले भी रिहायशी इलाकों में तेंदुओं के आतंक की ख़बरें सामने आती रही हैं।
तेंदुआ काफी समय तक इधर उधर कूदता रहा। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रैंकुलाइजर गन से बेहोश करके काबू पा लिया।
RELATED TAG: Leopard, Uttarakhand, Forest Department,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें