logo-image

Video: हरिद्वार में शराब के नशे में नर्स के साथ बदलसूकी पर डॉक्टर की चप्पल से धुनाई

हरिद्वार के जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर पर नशे की हालत में निशुल्क सेवा के एवज में पैसे ऐंठने का आरोप लगा है।

Updated on: 10 Apr 2017, 02:45 PM

नई दिल्ली:

हरिद्वार के जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर पर नशे की हालत में निशुल्क सेवा के एवज में पैसे ऐंठने का आरोप लगा है। डॉक्टर का नाम एन के पालीवाल है। मरीज़ का आरोप था कि जब उसने पर्ची मांगी तो उसे न केवल धमकाया बल्कि बदसलूकी भी की गई।

हालांकि शराब पीकर ड्यूटी पर आने के संबंध में जब डॉक्टर से पूछा गया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। पालीवाल ने कहा,' वह शराब पीते है पर ड्यूटी पर अभी नहीं हैं।' हालांकि बाद में उन्होनें माना ऐसे ही एक दो पेग लगा लिए थे।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं की तुलना में पुरुषों में किडनी स्टोन्स दोबारा होने की आशंका ज्यादा

इसके साथ ही उन पर इंटर्न नर्स के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है। जिसके बाद नर्स ने चप्पल से डॉक्टर की जमकर धुनाई कर दी थी। डॉक्टर से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो पहले की तरह इंकार कर गए लेकिन बाद में माना कि झगड़ा हुआ था।

इसे भी पढ़ें: फ्रांसीसी महिला ने 42,000 फीट की ऊंचाई पर बच्चे को दिया जन्म

हालांकि अस्पताल का प्रशासन इस नशेड़ी डॉक्टर के बचाव में लग गया हैं। वहां की सीएमएस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखकर ही इस मामले की कार्रवाई की जाएगी।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें