logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद नहीं थम रहा कलह, अयेंद्र शर्मा के समर्थकों ने की पार्टी दफ्तर पर तोड़फोड़

अयेंद्र सहसपुर से टिकट चाहते हैं जबकि यहां से किशोर उपाध्याय को टिकट दिया गया है। समर्थकों की मांग है कि किशोर को टिहरी से चुनाव लड़वाया जाए।

Updated on: 23 Jan 2017, 02:15 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड में कांग्रेस के 63 सीटों के उम्मीदवारों के ऐलान के बाद से पार्टी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस नेता अयेंद्र शर्मा के समर्थकों ने सोमवार को एक बार फिर देहरादून में पार्टी कार्यालय़ पर जमकर हंगामा मचाया और तोड़ फोड़ की।

अयेंद्र सहसपुर से टिकट चाहते हैं जबकि यहां से किशोर उपाध्याय को टिकट दिया गया है। समर्थकों की मांग है कि किशोर को टिहरी से चुनाव लड़वाया जाए।

अयेंद्र टिकट बदलवाने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। विरोध करने वालों में नवीन बिष्ट के समर्थक भी शामिल हैं। उनके पसंदीदा कैंट सीट से सुर्यकांत धस्माना को टिकट दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सभी टिकटों पर फैसला शनिवार को दिल्ली में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुआ। उत्तराखंड के 70 सीटों में कांग्रेस 63 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस कार्यालय तोड़-फोड़, 63 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है कांग्रेस