logo-image

उत्तराखंड चुनाव 2017: सीटों को लेकर कांग्रेस समीति की बैठक आज, उम्मीदवारों को लेकर हो सकती है चर्चा

सत्तारूढ़ दल कांग्रेस में टिकट की पहली सूची जारी होते पार्टी के भीतर बवाल शुरू हो गया है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से मायूस कई पार्टी विधायक ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है।

Updated on: 24 Jan 2017, 12:35 PM

नई दिल्ली:

सत्तारूढ़ दल कांग्रेस में टिकट की पहली सूची जारी होते पार्टी के भीतर बवाल शुरू हो गया है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से मायूस कई पार्टी विधायक ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है।

बगावत को देखते हुए पार्टी आज बैठक कर रही। इस बैठक में कांग्रेस महासचिव जर्नादन कोषाअध्यक्ष मोती लाल बोड़ा और वरिष्ट नेता कर्णसिंह,प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय  और मुख्यमंत्री हरीश रावत मौजूद होंगे। इस बैठक में टिकट बटवारे पर फिर से विचार किया जा सकता है और कुछ प्रत्याशियों चुनावी जगह बदले जा सकते हैं।

टिकट बटवारे तो लेतक हुए बगावत ने पार्टी की मुसिबत बढ़ा दी है। रविवार को कांग्रेस के 63 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होते ही पार्टी के भीतर अनुशासन तार-तार हो गया। इसकी सबसे पहली गाज पार्टी के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पर गिरी। असंतुष्टों ने राजीव भवन परिसर में लगे मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के पोस्टर-बैनरों पर जमकर खीझ उतारी।

टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।