logo-image

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं एन डी तिवारी, बेटे रोहित को राजनीति में लाने की कोशिश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उनके बेटे रोहित शेखर भी उनके साथ बीजेपी में शामिल होंगे।

Updated on: 18 Jan 2017, 10:19 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उनके बेटे रोहित शेखर भी उनके साथ बीजेपी में शामिल होंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये दोनों आज (बुधवार को) पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। दरअसल एन डी तिवारी अपने बेटे रोहित शेखर को राजनीति में लाना चाहते हैं और इसी कोशिश के तहत 2014 के आम चुनाव से पहले उनकी समाजवादी पार्टी के साथ भी नज़दीकियां बढीं।

अखिलेश यादव ने उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दे रखा है। यहां भी उनकी कोशिश रोहित को टिकटच दिलाने की था लेकिन असफल रहे। लेकिन एनडी तिवारी रोहित को जनता के प्रतिनिधि के रूप में स्थापित कर उनकी राजनीतिक जड़ें मज़बूत करना चाहते हैं।

एन डी तिवारी रोहित शेखर को उत्तराखंड से बीजेपी का टिकट दिलवाना चाह रहे हैं। सीट भी उन्होंने चुन रखा है और इस संबंध में बीजेपी से संपर्क में हैं। बीजेपी ने भी अभी तक वहां से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

उत्तराखंड में चुनावों की घोषणा हो चुकी है और राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। यदि एन डी तिवारी बीजेपी में जाते हैं तो कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।

इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्या और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।