logo-image

उत्तर प्रदेश चुनाव: बुलंदशहर रैली में बोलीं मायावती, 'दलित विरोधी है बीजेपी की केंद्र सरकार'

मायावती को शुक्रवार को भी मुजफ्फरनगर और एटा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करनी है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को है।

Updated on: 02 Feb 2017, 03:52 PM

नई दिल्ली:

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार को दलित विरोधी बताया।

मायावती ने बजट के मसले पर भी केंद्र को घेरने की कोशिश की और कहा कि सरकार ने अपने बजट में नोटबंदी के बाद हुए परेशानियों का जिक्र नहीं किया। मायावती ने कहा एसपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर भी तंज कसा और कहा कि यह केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया गया है और इसके पीछे भाजपा का हाथ है। 

बता दें कि मायावती को गुरुवार को दो रैलियों को संबोधित करना था। उनकी दूसरी रैली हाथरस में होनी है। बसपा सुप्रीमों की हाथरस जिले की जनसभा हाथरस के बागला इंटर कालेज के मैदान में आयोजित होगी। मायावती को शुक्रवार को भी मुजफ्फरनगर और एटा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करनी है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को है।

LIVE अपडेट- पढ़िए, बुलंदशहर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने क्या कहा...

# बीजेपी दलित विरोधी है। समर्थकों की भीड़ देखकर उत्साहित हूं। बाब साहेब का सपना साकार करना है: मायावती

# बीएसपी सरकार के आने के बाद सभी जरूरतमंदो को आर्थिक मदद दी जाएगी, बीएसपी शासन में अपराधी जेल में होंगे

# अगर बीजेपी सत्ता में आई तो आरएसएस के इशारे पर आरक्षण को खत्म कर देगी और अल्पसंख्यकों की दी जाने वाली सुविधाओं को भी खत्म करेगी

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार की नीतियों पर बरसी मायावती, कहा सबक सिखाएगी जनता

# चुनाव बाद सभी ओपिनियन पोल फेल हो जाएंगे। एसपी और कांग्रेस का गठबंधन बीजेपी के इशारे पर हुआ

# इस बार चुनाव में बीएसपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, बीएसपी सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखती है

# केंद्र सरकार के बजट में कुछ नहीं था। नोटबंदी को लेकर बजट में कोई बात नहीं की गई। केंद्र ने दलितोें, अल्पसंख्यकों का शोषण किया

# बीजेपी ने एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया, केंद्र के सभी दावे हवा-हवाई साबित हुए

# नोटबंदी से आम लोग परेशान हुए हैं, नोटबंदी को लेकर बजट में कुछ भी नहीं था

# बीएसपी के काम को एसपी ने अपना नाम दिया: मायावती

# समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए

# बीजेपी ने सीएम चेहरा घोषित नहीं किया

यह भी पढ़ें: UP Elections 2017: Video नरम पड़े मुलायम, कहा अखिलेश के लिये 9 फरवरी से करूंगा प्रचार